Shamshera: रणबीर कपूर वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा का कल यानी गुरुवार को टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज होते सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। फैंस सोशल मीडिया पर टीजर की बात कर रहे हैं। वहीं, ये फिल्म यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म से प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की उम्मीद हैं। क्योंकि उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं पाई। इसलिए आदित्य चोपड़ा फिल्म शमशेरा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जबरदस्त प्रमोशन करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस को वाणी का लुक आया पसंद
शमशेरा में वाणी का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो लंहगा-चोली पहने नजर आ रही हैं। उनके इस अवतार को देखकर फैंस अपना दिल दे बैठे हैं। वहीं, आज संजय दत्त का भी लुक सामने आया हैं। दोनों का लुक सामने आने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को देखने की उत्साह बढ़ गई हैं। वाणी ने ये पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वो कठोर है उनके पास गोल्ड का दिल हैं’। वाणी के इस पोस्ट पर कुछ घंटो में लाखों लाइक और हजारो कमेंट आ चुके हैं।
22 जुलाई होगी फिल्म रिलीज
ये एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म हैं, जो हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में रणबीर डकैत के रोल में नजर आ आएंगे। वहीं, रणबीर और वाणी की पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें– Bhojpuri Sexy Video: Rani Chatterjee की नई वीडियो ने फैंस के छुड़ाए पसीनें
रणबीर ने चॉकलेट बॉट की बदली छवी
रणबीर कपूर की बॉलीवुड में चॉकलेट बॉट के नाम जानते हैं। लेकिन इस छवि को बदल रहे है। हाल ही में, उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वो एक्शन में नजर आए। वहीं इस फिल्म के टीजर में उनका भरपूर एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। हालांकि ये फिल्म ब्रह्मास्त्र से पहले रिलीज होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।