Home मनोरंजन Shark Tank India 5: यूनिकॉर्न कंपनी बनाने का दावा करने वाले पिचर...

Shark Tank India 5: यूनिकॉर्न कंपनी बनाने का दावा करने वाले पिचर को क्या मिलेगा पांचो शार्क का साथ, अनुपम मित्तल दिखे इंप्रेस

Shark Tank India 5: क्या यूनिकॉर्न कंपनी बनाने का दावा करने वाले शख्स को मिलेगा शार्क का साथ, आइए जानते हैं लेटेस्ट प्रोमो में क्या दिखाया गया और किस कंपनी ने अपनी पिच से सभी शार्क को इंप्रेस किया है।

Shark Tank India 5
Photo Credit- Google Shark Tank India 5

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 के आने वाले एपिसोड में ब्लू रिवॉल्यूशन लेकर पिचर एक ऐसी दिल मांगने के लिए आते हैं जिसे सुनने के बाद निश्चित तौर पर शार्क भी काफी इंप्रेस दिखाई देते हैं। पिचर्स शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद इस बात का दावा करते हैं कि यह प्रोडक्ट दाम में आधा और काम में दोगुना है। आइए जानते हैं आखिर टीचर ने अपने पिच में ऐसा क्या कहा। कोरियल लाइफ केयर कंपनी के लिए डील की मांग करने के लिए आए पिचर्स ने आखिर क्या कहकर शार्क को इंप्रेस किया। इसे लेकर आइए जानते हैं शार्क ने क्या राय दी है।

Shark Tank India 5 में आए पिचर के आईडिया ने शार्क का खिंचा ध्यान

दरअसल शार्क टैंक इंडिया 5 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस प्रोमो के साथ कहा गया कि “कोरेल लाइफ केयर मछली पकड़ने के भविष्य को आकार देने के विजन के साथ टैंक में कदम रख रही है लेकिन क्या शार्क इसमें इनवेस्ट करेंगे।” पिचर अपने पिच में कहते हैं कि “हम एक्वा फार्मर्स को सप्लाई करते हैं मिनरल्स सप्लीमेंट, प्रोबायोटिक, ऑक्सीजन एनहांसर जैसे 11 प्रोडक्ट जो सिचुएशन के साथ तैयार किए गए हैं। ब्लू रिवॉल्यूशन और व्हाइट रिवॉल्युशन के बाद ब्लू रिवॉल्युशन को बना रहे हैं। यह फार्मर की हेल्प करने के लिए है।

अनुपम मित्तल से क्या बोले पिचर्स

निखिलेश अभिजीत और रोहित नाम के पिचर्स खुद को महाराष्ट्र का बताते हैं तो वहीं उनकी पिच सुनने के बाद अनुपम मित्तल कहते हैं, मार्केट टफ है लेकिन आपने जो किसानों के साथ मिलकर काम किया है यह मार्केट के लिए काफी फिट है। वहीं कुणाल बहल कहते हुए नजर आते हैं कि आपने जो दावे की है प्रोडक्टिविट ज्यादा वैल्यू डिलीवर कर रहे हैं इसे आपको साबित करना होगा। अनुपम पूछते हुए नजर आते हैं कि 2047 में आपका रिवॉल्यूशन क्या होगा डेसिमल प्वाइंट में बताना। ऐसे में टीचर कहते है अगर पांचो शार्क की मदद मिले तो यूनिकॉर्न बन जाए।

अब ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है की आखिर इस पिच में कौन से शार्क दिलचस्पी दिखाते हैं।

Exit mobile version