Home मनोरंजन ‘मौत किसी को नहीं छोड़ती…’ पति Parag Tyagi के सामने इस खास...

‘मौत किसी को नहीं छोड़ती…’ पति Parag Tyagi के सामने इस खास शख्स को किस करती दिखी Shefali Jariwala! बेफिक्र अदाएं लोगों को कर रही इमोशनल

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के इस वीडियो को देखकर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि मौत किसी को नहीं छोड़ती जहां वह अपने पति और पेट डॉग के साथ खुश होकर डांस करती हुई दिखी है। इसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं।

Shefali Jariwala
Photo Credit- Google Shefali Jariwala

Shefali Jariwala: मौत किसी को भी नहीं छोड़ती है। अमीर हो या गरीब हर एक शख्स को इस परीक्षा से गुजरना है। इस दुनिया को छोड़कर जाने के बाद शख्स की यादें लोगों के बीच हमेशा चर्चा में रहती है। निश्चित तौर पर यह उनके हर चाहने वाले के लिए अपूरणीय क्षति से कम नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हाल है फिलहाल शेफाली जरीवाला के चाहने वालों का जो महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई। हालांकि लोग उनकी अदाओं को नहीं भूल पाएंगे। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक Video वायरल हो रहा है जहां Shefali Jariwala अपने पति पराग त्यागी के सामने पेट डॉग को किस करती नजर आ रही है।

पति Parag Tyagi पर प्यार लुटाने में कभी पीछे नहीं रहती थी शेफाली जरीवाला

Shefali Jariwala के इस वीडियो को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। वीडियो में शेफाली अपने पति पराग त्यागी और पेट डॉग सिंबा के साथ नजर आ रही है जिसे वह अपना बेटा मानती थी। Video में उन्हें देखकर यह साफ है कि पति के साथ हैप्पी जिंदगी को किस कदर जीती थी। उन्हें इस बात की खबर भी नहीं होगी कि इतनी छोटी सी उम्र में वह हमेशा के लिए अपने से दूर हो जाएंगी लेकिन मौत एक ऐसी सच्चाई है जिस पर किसी का जोर नहीं है। Viral Video की बात करें तो पति Parag Tyagi के साथ शेफाली जरीवाला जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है।

पेट डॉग को किस करती नजर आई Shefali Jariwala

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेफाली जरीवाला पति पराग त्यागी के सामने अपने पेट डॉग सिंबा को किस करती है। उन तीनों के बीच की बॉन्डिंग किसी को भी इमोशनल कर देने के लिए काफी है। लोग इस Video पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा मौत किसी को भी नहीं छोड़ दी अमीर हो या गरीब खेत में काम करो या रोज जिम में जाकर फिटनेस बनाओ। वहीं एक यूजर ने इमोशनल होकर कहा यहां किसी का कोई भरोसा नहीं है कब कौन चला जाए। Guptaji_ki_beti_UP71 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए Shefali Jariwala के वीडियो को 66 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 3.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गई है। 42 साल की छोटी उम्र में वह अपने पीछे पति Parag Tyagi, मां-पिता और एक छोटी बहन के साथ पेट सिंबा को छोड़ गई है जहां उनकी मौत से लोगों का दिल टूट गया है।

Exit mobile version