Home मनोरंजन पिंक सूट में चैट शो को प्रमोट करती दिखी Shehnaaz Gill, देसी...

पिंक सूट में चैट शो को प्रमोट करती दिखी Shehnaaz Gill, देसी लुक से बटोर ली लाइमलाइट

0
Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill: पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल को लोग किस कदर चाहते हैं यह तो हम सब जानते हैं। उनका अंदाज वाकई ग्लैमरस है। हाल ही में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘यार का सताया हुआ है’ गाने में नजर आई थी। वहीं एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जिसमें वह अपने चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को प्रमोट कर रही हैं। इस दौरान लोगों की निगाहें सना की खूबसूरती पर अटक गई है। एक्ट्रेस ने पिंक सूट से इस लुक को कंप्लीट किया है। मिडल पार्ट बन हेयर स्टाइल में शहनाज को देख लोगों की निगाहें थम गई है। कहने में दो राय नहीं है कि स्टाइल से शहनाज हर बार लोगों का ध्यान खींच लेती है।

Exit mobile version