Home मनोरंजन पार्टी में ग्लेम लुक में नजर आए Shiv Thakare और Abdu Rozik...

पार्टी में ग्लेम लुक में नजर आए Shiv Thakare और Abdu Rozik सहित ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, देखें Video

Abdu Rozik Video: बिग बॉस 16 खत्म हो गया है लेकिन फैंस के दिलों दिमाग पर यह शो कायम है। इस शो से सुर्खियों में आए अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे आए दिन स्पॉट हो रहे हैं। इस बीच एक पार्टी में शिव और अब्दु नजर आए और इस दौरान उनके साथ श्रीजीता डे भी स्पॉट हुई। वहीं इस पार्टी में नूपुर सेनन भी खास तड़का लगाती हुई दिखाई दी। सोशल मीडिया पर या वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि अब्दु की क्यूटनेस पर श्रीजीता डे प्यार लुटा रही हैं। इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में शिव और अब्दु के अंदाज को देख सेंस कायल हो रहे हैं।

Exit mobile version