Home मनोरंजन Shweta Tiwari: ‘क्या दिवाली जारी है…’ ‘देखा एक ख्वाब’ बैकग्राउंड म्यूजिक के...

Shweta Tiwari: ‘क्या दिवाली जारी है…’ ‘देखा एक ख्वाब’ बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ साड़ी में हसीना ने दिखाई खूबसूरती, क्यों यूजर ने लिए मजे

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी ने अपनी साड़ी में खूबसूरत झलक लोगों को दिखाई है जो वाकई खास है और लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। इसे देखने के बाद लोगों को दिवाली पार्टी की याद आ गई।

Shweta Tiwari
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Shweta Tiwari

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती हैं और यह सच है कि लोगों के बीच उनकी एक गजब बेकरारी है। उनका दिवाली पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था जहां वह अपने ऑन स्क्रीन बेटे के साथ दिवाली पोज देती हुई दिखी तो लोग हैरत में पड़ गए थे। जहां कुछ लोग सवाल उठाते भी दिखे। हालांकि इस सबके बीच अब पलक तिवारी की मां एक बार फिर से चर्चा में आ गई क्योंकि साड़ी में अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाती हुई नजर आई। इसे देखकर यूजर्स ताने मारने में पीछे नहीं रहे। एक ने कहा क्या आपकी दिवाली अभी खत्म नहीं हुई है।

साड़ी में Shweta Tiwari दिखीं खूबसूरत नारी

‘देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए’ गाने को बैकग्राउंड म्यूजिक में सेट कर श्वेता तिवारी ने अपनी झलकियां दिखाई जहां एक्ट्रेस गोल्डन येलो साड़ी और रेड ब्लाउज को पहनी हुई नजर आ रही है। इसमें रेड चुनरी प्रिंट बॉर्डर है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट कर मैरून ज्वेलरी और मैरून चूड़ी से कंप्लीट टच देती दिखी। माथे पर बिंदी और मिडल पार्ट ओपन हेयरस्टाइल में उनकी खूबसूरती देखकर निश्चित तौर पर आप दीवाने हो जाएंगे। यह सच है की श्वेता तिवारी का यह साड़ी लुक चर्चा में है।

फोटोज को देख मजे लेने में पीछे नहीं रहते श्वेता तिवारी के फैंस

श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तस्वीर को देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं और इस पर उनकी प्रतिक्रिया यह दिखाने के लिए काफी है कि यूजर्स उन्हें किस कदर प्यार करते हैं। अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक्ट्रेस लव लाइफ को भी लेकर चर्चा में होती है जहां दिवाली फोटो देखने के बाद कुछ लोग श्वेता को ट्रोल करते हुए भी दिखे थे। उनका कहना था कि आखिर कौन है यह शख्स जिसके साथ क्यूट पोज श्वेता तिवारी दे रही हैं। वहीं साड़ी में उनकी खूबसूरती देखकर फैंस एक बार फिर कमेंट में तारीफ करते हुए नजर आए हैं तो कुछ लोग यह कहते हुए दिख रहे हैं कि आखिर बैकग्राउंड म्यूजिक किस स्पेशल शख्स के लिए है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता को आखरी बार तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के साथ डू यू वाना पार्टनर में देखा गया था।

Exit mobile version