Home मनोरंजन Siddhant Chaturvedi: सिनेमाघरों में ऑडियंस के पड़े लाले लेकिन Dhadak 2 एक्टर...

Siddhant Chaturvedi: सिनेमाघरों में ऑडियंस के पड़े लाले लेकिन Dhadak 2 एक्टर को देख फैंस हुए बेकाबू, थिएटर का नजारा कर देगा सरप्राइज

Siddhant Chaturvedi: सिध्दांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 को देखने के लिए भले ही ऑडियंस ना गई हो लेकिन थिएटर में उनका सरप्राइज विजिट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। फैंस इसे देखकर क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।

Siddhant Chaturvedi
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Siddhant Chaturvedi

Siddhant Chaturvedi: सिध्दांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई लेकिन इसे फैंस से प्यार नहीं मिला। इसने 11 दिन के अंदर सिर्फ 21 करोड रुपए की कमाई की है लेकिन इस सबके बीच ऑडियंस की भीड़ भले नजर ना आई हो लेकिन Dhadak 2 एक्टर Siddhant Chaturvedi को देखने के बाद फैंस बेकाबू हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां थिएटर में सरप्राइज विजिट करते हुए एक्टर नजर आए। उन्हें अपने सामने देखने के बाद फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ और वे बेकाबू दिखाई दिए।

Dhadak 2 देख रही भीड़ हुई सिद्धांत चतुर्वेदी को लेकर बेकाबू

धड़क 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक इस फिल्म की कमाई महज 20 करोड रुपए हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर Siddhant Chaturvedi का सरप्राइज विजिट चर्चा में है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फैंस सिद्धांत चतुर्वेदी को घेर लेते हैं। उनके चेहरे की मुस्कुराहट और चमक इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि अपने फेवरेट स्टार को सामने देखने के बाद वे किस कदर एक्साइटेड हैं। लोगों की भीड़ बेकाबू नजर आ रही है और सिध्दांत चतुर्वेदी को चारों तरफ से घेर रखी है।

Siddhant Chaturvedi का खुमार दिखा लोगों की भीड़ के बीच

धड़क 2 एक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी हर फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हैं और जिस तरह से वे हर किसी से मिलते हैं वह निश्चित तौर पर फैंस का दिल जीत लेने के लिए काफी है।उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और उनका डाउन टू अर्थ बिहेवियर फैंस के लिए वाकई खास है। यही वजह है कि उन्हें लोग इस कदर चाहते हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग Dhadak 2 की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और इसे समाज के लिए आईना बताते हुए दिख रहे हैं।

जहां तक बात करें धड़क 2 की तो लगभग 50 करोड़ के बजट में यह तैयार की गई है तो साजिया इकबाल के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर है। इसमें Siddhant Chaturvedi भी साथ नजर आए।

Exit mobile version