Home मनोरंजन Holi पर मिला Sikandar न्यू पोस्टर तो यूजर्स का दिख रहा Salman...

Holi पर मिला Sikandar न्यू पोस्टर तो यूजर्स का दिख रहा Salman Khan को लेकर पागलपन, जानिए क्या बोले Ghajini एक्टर Aamir Khan

Sikandar: सलमान खान की सिकंदर के नए पोस्टर को देखने के बाद यूजर्स कायल हो गए हैं और तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। आइए जानते हैं इस सब के बीच आमिर खान ने फिल्म को लेकर क्या कहा है।

Sikandar
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Sikandar

Sikandar: ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सिकंदर फिलहाल लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है। वहीं इस सबके बीच होली के मौके पर Sikandar फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला और Salman Khan के एक पोस्टर को जारी किया गया। सिकंदर पोस्टर में सलमान खान फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और लोगों के बीच उनकी दीवानगी देखी जा रही है। पोस्टर को देखने के बाद लोगों की बेताबी बढ़ गई और खुलेआम तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। आइए जानते हैं इस पोस्टर को देख क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स। ए आर मुरुगादॉस की गजनी फिल्म में आमिर खान नजर आए थे तो उन्होंने सिकंदर पर प्रतिक्रिया दी है।

Sikandar Poster से हटके जानें Salman Khan को लेकर क्या बोले Aamir Khan

सिकंदर पोस्टर से हटके ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनने वाली Sikandar को लेकर आमिर खान ने भी अपनी टिप्पणी दी है। दरअसल ए आर मुरुगादॉस की फिल्म गजनी में आमिर खान नजर आ चुके हैं तो ऐसे में उन्होंने स्पेशल अंदाज में सलमान खान को शुभकामनाएं देते हुए दिखे हैं। उन्होंने कहा, “ए आर मुरुगादॉस वह डायरेक्टर हैं जिनके साथ मैंने गजनी की थी। वह बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं तो ए आर मुरुगादॉस और सलमान का कॉन्बिनेशन देखने में मजा आएगा हम लोगों को। सलमान को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।”

Sikandar Poster पर होली के मौके पर Salman Khan के फैंस हुए क्रेजी

होली पर सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी होली मिलते हैं ईद पर।” सिकंदर पोस्टर में फुल ऑन एक्शन अंदाज में Salman Khan नजर आ रहे हैं। उनका यह इंटेंस लुक सोशल मीडिया पर फिलहाल सनसनी मचा रही है और फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। जहां लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और Sikandar की रिलीज का इंतजार करने लगे हैं। एक यूजर ने अब तो 28 मार्च का इंतजार है तो एक फैन ने कहा यह काफी एक्साइटिंग होने वाला है। बाकी यूजर्स भी अपनी दिल की बात कहने में पीछे नहीं हैं।

गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर में रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ नजर आने वाली है।फिल्म के निदेशक ए आर मुरुगादॉस हैं।

Exit mobile version