Home मनोरंजन Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: Salman Khan की Sikandar...

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: Salman Khan की Sikandar से भी ज्यादा बेहाल रहा Aamir Khan का हाल! क्या Dhanush की Kuberaa को दे पाए मात

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान की सितारे जमीन पर की बात करें तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 जानने के बाद निश्चित तौर पर सिकंदर और कुबेर के फैंस शॉक्ड रह जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे धनुष और सलमान खान को टक्कर दे रहे हैं आमिर खान।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2
Photo Credit- Google Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान की सितारे जमीन पर जो एक स्पेशल लोगों की कहानी के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ऐसे में फैंस के बीच जुनून देखा जा रहा है। यह उम्मीद पर खड़ी उतरती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस सबके बीच सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से Aamir Khan Salman Khan की Sikandar से भी मात खाते हुए नजर आ रहे हैं। क्या Kuberaa के सामने वह टिक पाए हैं। आइए जानते हैं Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2 का क्या है हाल और आमिर खान का जलवा क्या कह रहा है।

Salman Khan की सिकंदर ने चटा दी Aamir Khan की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 को धूल

Sacnilk की रिपोर्ट में अगर आमिर खान की Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2 की बात करें तो इसने 21.7 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां हिंदी में 0.15 करोड़ तो तेलुगु में 0.05 करोड़ रुपए छापे हैं जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है लेकिन इस सबसे हटके अगर सलमान खान के साथ इसकी तकरार की बात करें तो सलमान खान की Sikandarको फैंस से उसे कदर प्यार नहीं मिला जैसी उम्मीद की जा रही थी। हालांकि दूसरे दिन की कमाई 29 करोड़ रुपए थे।ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सिकंदर के सामने Aamir Khan की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है।

आमिर खान की Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2 के सामने धनुष की कुबेर का हाल

अगर Aamir Khan की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से Dhanush और रश्मिका मंदाना के साथ नागार्जुन की Kuberaa बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यहां मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने परफॉर्मेंस से दमखम दिखा रहे हैं। दरअसल कुबेर ने शनिवार को 17.61 करोड़ रुपए की कमाई की जो निश्चित तौर पर आमिर खान की सितारे जमीन पर से कम है। फिलहाल तो तकरार की शुरुआत हुई है आगे यह क्या मोड़ लेगी इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी क्योंकि आमिर खान और धनुष को चाहने वाले की कमी नहीं है।

Exit mobile version