Home मनोरंजन पहले तेरे मम्मी पापा…’ आखिर क्यों यूजर के मां-बाप पर Sonakshi Sinha...

पहले तेरे मम्मी पापा…’ आखिर क्यों यूजर के मां-बाप पर Sonakshi Sinha ने की टिप्पणी! बेबाकपन देख हेटर्स की हो जाएगी बोलती बंद

Sonakshi Sinha: तलाक को लेकर हेटर्स की टिप्पणी पर सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है और यह निश्चित तौर पर उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों की बोलती बंद कर देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Sonakshi Sinha
Photo Credit- Google Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha: बीते जून में शादी के बंधन में बंधी सोनाक्षी सिन्हा अपने पति Zaheer Iqbal के साथ अक्सर कपल्स गोल देती हुई नजर आती है। शादी के बाद से ही कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं रहते हैं। यह सच है कि अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और इसे वो नजरअंदाज करते हैं। हालांकि इस बार Sonakshi Sinha ने एक हेटर के बाद को इग्नोर करने की बजाय उसे जवाब देना जरूरी समझी है। फिर हुआ कुछ ऐसा कह गई जो चर्चा में है। सोनाक्षी सिन्हा के लिए एक यूजर ने उनके तलाक की बात कह दी जिस पर एक्ट्रेस उनके माता-पिता को लेकर टिप्पणी करने में पीछे नहीं रही।

Sonakshi Sinha के दिल पर लग गई इस दफा तलाक की टिप्पणी

दरअसल सोनाक्षी सिन्हा के एक पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “तुम्हारा तलाक बहुत करीब है”। यह सुनकर सोनाक्षी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने जिस तरह से जवाब दिया वह निश्चित तौर पर हर हेटर्स की बोलती बंद कर देने के लिए काफी रहा होगा। यही वजह है कि एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है। दरअसल Sonakshi Sinha ने लिखा, “पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे फिर हम प्रॉमिस।” इस तरह एक्ट्रेस का बेधड़क जवाब हर किसी को शॉक्ड कर रहा है और सोशल मीडिया पर वह चर्चा में आ गई है।

एक के बाद एक विवादों से लगातार घिरी हुई है सोनाक्षी सिन्हा

यह सच है कि जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद Sonakshi Sinha को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वह विवादों में रही है। पहले उनकी फैमिली के साथ दरारें को लेकर भी काफी बातें बनाई गई तो यूजर्स उनकी शादी पर भी सवाल उठाते दिखे। इस सब को नजरअंदाज करते हुए सोनाक्षी अपनी निजी जिंदगी Zaheer Iqbal के साथ काफी एंजॉय कर रही है। जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती है। जब सोनाक्षी का यह जवाब सामने आया तो फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Exit mobile version