Splitsvilla 14: शो में हवा हुआ Urfi Javed का नया नवेला इश्क, गंदी लड़ाई के बाद रो पड़े कशिश ठाकुर

Splitsvilla 14: टीवी पर पॉपुलर कपल रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 14 (Splitsvilla 14) शुरू हो चुका है। इस सीजन को सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं और सीजन की शुरुआत से ही यह सुर्खियां बटोर रहा है। कभी अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस शो में नजर आ रही हैं। शुरूआती एपिसोड में ही उर्फी ने कनेक्शन के तौर पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड के नाम वाले लड़के यानी डेटिंग पार्टनर के तौर पर कशिश ठाकुर को चुना। एक्ट्रेस कशिश से अपने प्यार का इजहार करती भी नजर आई लेकिन अब एक खबर चर्चा में है जिसमें कशिश और उर्फी की लड़ाई हो रही है। अभी प्यार जाहिर किए कुछ दिन भी नहीं हुए दोनों के बीच लड़ाई हो गई। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर

इस बात पर हो जाती है कशिश और उर्फी की लड़ाई

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के अपकमिंग एपिसोड में उर्फी जावेद और कशिश ठाकुर की लड़ाई होती हुई नजर आएगी। दरअसल अतरंगी क्वीन उर्फी ने कशिश ठाकुर के लुक पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि कशिश देख का लुक देख उन्हें कुछ बुरा ज्यादा आ जाता है। लाजमी है कि उर्फी की यह बात कशिश को अच्छी नहीं लगी और वह गुस्सा हो गए। कशिश गुस्से में उर्फी को अपने काम से मतलब रखने की हिदायत देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने शब्दों का सही इस्तेमाल करें। इस बात पर दोनों के बीच बहस होती है और कशिश रोते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Charmsukh Jane Anjane Mein On ULLU: पेचीदा रिश्ते की कहानी सोचने पर कर देगी मजबूर, बोल्डनेस ने पार की सारी मर्यादाएं

चर्चा में है स्प्लिट्सविला 14 और उर्फी जावेद

बता दें कि स्प्लिट्सविला के इस सीजन के नए कंटेस्टेंट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह पहली बार है जब ‘नागिन 6’ अभिनेता अर्जुन बिजलानी एमटीवी स्प्लिट्सविला की मेजबानी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने शो में रणविजय सिंह की जगह ली थी और सनी लियोन के साथ अर्जुन बिजलानी को लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं शो के पहले ही दिन लड़कों से रानी बी बनकर मिलने पहुंची उर्फी लगातार लाइमलाइट में हैं। बीते एपिसोड में उर्फी ने कशिश से कहा था कि आपकी स्माइल बहुत प्यारी है। मुझे बहुत जल्दी प्यार हो गया और इसलिए मैंने अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।” उर्फी ने कशिश से यहां तक कहा कि “मैंने तो हां कर दी है और अब तुम्हारी बारी। मैं तुम्हारी मां को भी मना लूंगी।”

ये भी पढ़ें: PNB Update: पीएनबी कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 3 दिन बाद इन लोगों के खाते हो जाएंगे बंद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles