Home मनोरंजन Stree 3: क्या फिर 2027 में खौफ पैदा करने आएगी Shraddha Kapoor?...

Stree 3: क्या फिर 2027 में खौफ पैदा करने आएगी Shraddha Kapoor? मेकर्स से मिला रिलीज तारीख के साथ Sharvari Wagh और Bhediya फैंस को भी तोहफा

Stree 3: स्त्री 3 में क्या श्रद्धा कपूर नजर आएंगी, अगर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए किसी डोज से कम नहीं है। इसके अलावा शरवरी और भेड़िया फैंस के लिए भी सीक्वल की घोषणा कर दी गई है लेकिन स्टार कास्ट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Stree 3
Photo Credit- Instagram Grab

Stree 3: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी सिक्वल स्त्री 2 को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं अब मेकर्स की तरफ से तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी गई है। निश्चित तौर पर फैंस के लिए यह किसी डोज से कम नहीं है लेकिन क्या स्त्री 3 में Shraddha Kapoor दिखेंगी या कौन-कौन से सितारे नज़र आएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। न सिर्फ Stree 3 बल्कि Varun Dhawan की भेड़िया और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या के सीक्वल की भी अनाउंसमेंट की गई है। आइए जानते हैं क्या कहा है मेकर्स ने और इसके साथ की है रिलीज तारीख की घोषणा।

Stree 3 के जरिए क्या Shraddha Kapoor फिर करेंगी धमाका

दिनेश विजन की आने वाली 8 फिल्मों की अनाउंसमेंट की गई है जिसमें श्रद्धा कपूर और Rajkummar Rao की हिट सीक्वल रही स्त्री के पार्ट 3 का नाम भी शुमार है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या इस बार भी हॉरर कॉमेडी में Shraddha Kapoor नजर आती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।मेकर्स की तरफ से Stree 3 की घोषणा करते हुए 13 अगस्त 2027 रिलीज तारीख बताई गई है। बता दें कि स्त्री 2 2024 की हिट फिल्मों में से एक रही है। इसके अलावा आप Bhediya और Sharvari Wagh के फैंस को भी तोहफा मिला है।

Stree 3 के साथ क्या है Shraddha Kapoor, Sharvari Wagh और Bhediya के लिए स्पेशल अपडेट

दरअसल स्त्री 3 के अलावा दिनेश विजन की आठ फिल्मों के अनाउंसमेंट हुई है जिसमें भेड़िया 2 का नाम भी शुमार है जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज होने वाली है। वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म में आखिर इस बार कौन नजर आने वाले हैं यह देखना फिलहाल दिलचस्प है। इसके साथ ही Munjya अब Maha Munjya बनकर वापस आने वाली है और इसकी रिलीज तारीख 14 दिसंबर 2017 बताई जा रही है। लेकिन क्या शरवरी वाघ आएगी यह फिल्हाल पहेली है।

Stree 3 के अलावा ये फिल्में भी है लाइनअप

स्त्री 3 के अलावा दिनेश विजन की Thama दिवाली के मौके पर 2025 में रिलीज होगी तो 31 दिसंबर को शक्ति शालिनी भी दस्तक देगी। भेड़िया 2 के अलावा 2026 में चामुंडा भी रिलीज होगी जिसकी रिलीज तारीख 4 दिसंबर बताई जा रही है। इसके अलावा पहले महायुद्ध 11 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है तो दूसरा महायुद्ध 18 अक्टूबर 2018 को। ऐसे में इन रिलीज तारीख को देखने के बाद निश्चित तौर पर Varun Dhawan और स्त्री 3 को लेकर श्रद्धा कपूर और Munjya यानी Sharvari Wagh फैंस की बेचैनी बढ़ गई है लेकिन फ़िलहाल स्टार कास्ट फाइनल पुष्टि होनी बाकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version