Home मनोरंजन So Pretty! इंडोनेशिया से डीपनेक ड्रेस में Suhana Khan ने दिखाई ग्लैमरस...

So Pretty! इंडोनेशिया से डीपनेक ड्रेस में Suhana Khan ने दिखाई ग्लैमरस झलक, King में डेब्यू से पहले चढ़ा स्टारडम का खुमार

Suhana Khan: इंडोनेशिया बाली से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर कर सुहाना खान कहर बरपाती हुई नजर आई है। कहने में दो राय नहीं है कि उसकी खूबसूरती देखने लायक है।

Suhana Khan
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Suhana Khan

Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट की माने तो अपने पिता के साथ किंग फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर लगातार गहमागहमी जारी है और इस सबके बीच वह बाली इंडोनेशिया पहुंची है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक से बढ़कर एक तस्वीर शेयर कर फैंस की धड़कनें बढ़ा दी और स्टारडम का खुमार देखते बनता है। बाली की खूबसूरती में Suhana Khan खोई हुई नजर आई और उनके दिलकश अंदाज पर आप भी प्यार लुटाने पर मजबूर हो जाएंगे क्योंकि उन पर स्टारडम का खुमार साफ नजर आ रहा है।

सुहाना खान ने बटोर ली है लेटेस्ट फोटोज से लाइमलाइट

मेहरून डीप नेकलाइन ड्रेस में King फेम Suhana Khan गजब खूबसूरत दिख रही है। इस दौरान न्यूड मेकअप और ऑयली स्किन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। मेसी हेयरस्टाइल और गोल्डन राउंड इयररिंग्स उनके लुक में खास टच देने के लिए काफी है। सुहाना खान अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बना देना बखूबी जानती है और जाहिर तौर पर उन्हें देखकर फैंस का बुरा हाल है। कहने में दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू से पहले लाइमलाइट बटोर रही है और हर बार फैंस की धड़कनें बढ़ाना जानती है।

बाली में मनमोहक सीन को एंजॉय करती दिखीं Suhana Khan

बाली इंडोनेशिया से शेयर की गई इन खूबसूरत तस्वीरों की बात करें तो सनसेट, झड़ने और खूबसूरत वादियों के बीच सुहाना खान एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। हर एक तस्वीर में King फेम वहां के मनमोहक सीन से लोगों को रूबरू करवा रही है। इसे शेयर करते हुए Suhana Khan ने कैप्शन में लिखा ” To Sum It Up”। इन तस्वीरों को 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग कमेंट में तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यूजर्स के बीच सुहाना खान की ये लेटेस्ट तस्वीरें टॉक ऑफ द टाउन बन गई है जिसमें वह कहर बरपाती हुई नजर आई है।

Exit mobile version