Home मनोरंजन ‘चीची भी बहुत प्यार…’ वेट बढ़ने की वजह से नहीं मिल रही...

‘चीची भी बहुत प्यार…’ वेट बढ़ने की वजह से नहीं मिल रही थी Govinda को फिल्म तो Sunita Ahuja बनी थी मसीहा! Salman Khan के अलावा इस शख्स ने दिया था साथ

Sunita Ahuja: सुनीता आहूजा यानी गोविंदा की पत्नी जो पति के साथ तलाक की खबरों को लेकर लगातार विवादों में रही है उन्होंने मुश्किल वक्त में सलमान खान सहित इस शख्स को साथ देने के लिए धन्यवाद कहा। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

0
Sunita Ahuja
Photo Credit- Google Sunita Ahuja

Sunita Ahuja: गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं और उन्होंने जबरदस्त फिल्में इंडस्ट्री को दी है। हालांकि लंबे समय तक वह बॉलीवुड से गायब नजर आए थे लेकिन इसे लेकर अब zoom के साथ इंटरव्यू में सुनीता आहूजा यानी उनकी पत्नी ने खुलासा किया है। आखिर क्यों वह लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखे थे और इस मुश्किल समय में आखिर किसने उनका साथ दिया। तलाक के खबरों को लेकर Sunita Ahuja और Govinda पिछले लंबे समय से लगातार टॉक ऑफ़ द टाउन बने हुए हैं लेकिन अब इस इंटरव्यू में सुनीता ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन Salman Khan को लेकर क्या बोली स्टार वाइफ आइए देखते हैं।

Sunita Ahuja ने इस शख्स से मांगी थी गोविंदा के लिए मदद

Credit- Zoom

सुनीता आहूजा इस बारे में बात करते हुए बताती है कि इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं जो मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े थे। वह बताती हैं कि “Govinda का उस समय काफी वजन बढ़ गया था जिसकी वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थी। मैं डेविड धवन से काफी क्लोज थी। मेरे पिता की तरह है मैं उसको बहुत प्यार करती हूं मैं उसको काफी रिस्पेक्ट करती हूं। मैंने उससे कहा था कि यार डेविड चीची को एक पिक्चर करवा दे यार इतना अच्छा एक्टर है। जिस पर उसने कहा कि तो मैं करूंगा तेरा काम अगर तेरी गारंटी है क्योंकि गोविंदा के साथ काम करना काफी मुश्किल है।”

सलमान खान पर Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा ने लुटाया प्यार

गोविंदा की पत्नी Sunita Ahuja आगे बताती है कि “तब पार्टनर फिल्म बनी थी जिसमें सलमान खान उनके साथ काम किए थे मैं धन्यवाद करती हूं Salman Khan का कि Govinda एक बार फिर से वापस आ गए थे। मुश्किल समय में सलमान खान और डेविड धवन दोनों ही हमारे साथ खड़े थे।” इसके बाद जब सुनीता आहूजा से कहा जाता है कि सलमान गोविंदा को काफी प्यार करते हैं। इस पर सुनीता कहती है कि चीची भी सलमान खान को बहुत प्यार करते हैं। उनकी फैमिली बहुत अच्छी है।

इस इंटरव्यू में अपनी तलाक की अफवाहों के साथ-साथ पति के साथ रिश्ते को लेकर Sunita Ahuja बात करती हुई नजर आई। यह निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए जवाब है जो उनकी शादी पर सवाल खड़े कर रहे थे।

Exit mobile version