Home मनोरंजन ‘कैसे 11 साल…’ दोस्त ही नहीं अपने साले के साथ भी Karishma...

‘कैसे 11 साल…’ दोस्त ही नहीं अपने साले के साथ भी Karishma Kapoor की बोली लगाते थे Sunjay Kapur! Reddit यूजर के दावे देख घूम जाएगा माथा

Sunjay Kapur: संजय कपूर को लेकर एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है कि करिश्मा कपूर की उन्होंने दोस्तों ही नहीं साले के साथ भी बोली लगाई थी। आइए जानते हैं क्या है।

Sunjay Kapur
Photo Credit- Google Sunjay Kapur

Sunjay Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की जब से मौत हुई है तब से एक के बाद एक खबरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इस सब के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रही Sunjay Kapur और Karishma Kapoor के बीच का रिश्ता जो काफी विवादों के बाद खत्म हुआ था। अब रेडिट यूजर की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि करिश्मा कपूर को संजय कपूर ने दोस्तों के साथ बोली लगाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि उन्होंने साले के साथ भी कीमत लगाई थी।

Karishma Kapoor ने Sunjay Kapur संग शादी बचाने के लिए की काफी मेहनत

नवभारत टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक Karishma Kapoor ने 2010 में बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने जो शिकायत दर्ज की थी उसमें बताया था कि उन्होंने अपनी शादी बचाने के लिए काफी कुछ किया। काफी कुछ देखा है मुझे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी जब हनीमून पर जाने से पहले संजय कपूर ने अपने साले के साथ मेरी कीमत लगा रहे थे।उन्होंने कहा था मेरी नेटवर्थ के अनुसार उनके साले कीमत लगाएंगे।

Sunjay Kapur ने दोस्तों के साथ करिश्मा कपूर की लगाई थी कीमत

रेडिट यूज़र ने अपने एक पोस्ट में लिखा, “अगर यह सच है तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है। करिश्मा उसके साथ 11 साल तक रही। क्या कोई इसकी पुष्टि कर सकता है। जूम टीवी के अनुसार बीवी नंबर 1 एक्ट्रेस को संजय कपूर ने अपने एक दोस्त को नीलाम कर दिया था। शादी के बाद उनकी जिंदगी किस तरफ पूरी बदल गई। जब तलाक की कार्रवाई चल रही थी तब हनीमून की एक परेशान कर देने वाली कहानी बताते हुए Karishma Kapoor ने खुलासा किया था कि संजय ने अपने दोस्तों के साथ उन्हें सोने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। जब उन्होंने मना किया तो उनके साथ मारपीट की।”

रेडिट यूजर का Karishma Kapoor के एक्स हसबैंड Sunjay Kapur को लेकर दावे ने लोगों को किया हैरान

संजय कपूर को लेकर खुलासा करते हुए करिश्मा कपूर ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ नीलाम करने के लिए कीमत भी लगाई। आरोप लगाया एक्ट्रेस ने केवल उनके पैसे के लिए उनसे शादी की है। हालांकि रेडिट यूजर ने इस बात की पूरी पुष्टि नहीं की लेकिन जब लोगों ने यह पढ़ा तो उनका दिमाग घूम गए और लोगों का कहना है कि उनकी शादी कभी ठीक थी ही नहीं। इस चौका देने वाली घटना पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

2003 में शादी के बंधन में बंधे Karishma Kapoor और Sunjay Kapur 2014 यानी 11 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए। उनका तलाक काफी सुर्खियों में रहा था क्योंकि दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे।

Exit mobile version