Sunny Leone: सनी लियोन अपने फैंस को दीवाना बनाना बखूबी जानती है। बेबी डॉल गर्ल एक बार फिर अपने अंदाज से छा गई है और उनका गाना भोजपुरी के दबंग स्टार Neelkamal Singh के साथ ‘लड़की दीवानी’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गया है।इस गाने को सुनने के बाद फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और इस अनएक्सपेक्टेड कोलैब को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि नीलकमल सिंह और Sunny Leone की जबरदस्त जोड़ी देख आप दीवाने हो जाएंगे जिसमें तड़का जबरदस्त है।
YouTube पर इस नंबर पर ट्रेंड कर रहा सनी लियोन और नीलकमल सिंह का Song Ladki Deewani
Credit- T-Series
4 मिनट 12 सेकंड के लड़की दीवानी सॉन्ग को टी-सीरीज यूट्यूब चैनल से जारी किया गया जिसके कैप्शन में लिखा गया, “आ जा दिल में ओ लड़की दीवानी।” 27वें नंबर पर फिलहाल ट्रेंडिंग म्यूजिक लिस्ट में शुमार है। Neelkamal Singh के साथ Sunny Leone की जबरदस्त केमिस्ट्री देख आप भी कायल हो जाएंगे और Youtube पर कुछ देर में इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गुलाब जैसन गाने से फिलहाल ट्रेंड में रहने वाले सिंगर नीलकमल सिंह के साथ सनी लियोन की जबरदस्त केमिस्ट्री फिलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन है।
Ladki Deewani सॉन्ग को सुनकर क्या है Sunny Leone और Neelkamal Singh के फैंस के रिएक्शन
भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार और गायक नीलकमल सिंह और सनी लियोन की जोड़ी देखने के बाद लोग क्रेजी हो गए हैं। ऐसे में फैंस का कहना है कि यह निश्चित तौर पर दमदार कोलैबोरेशन है। एक ने कहा बिहारी की बात ही अलग है कहां से कहां तक चले जाते हैं। एक ने कहा, “Neelkamal Singh का अनएक्सपेक्टेड कोलैब भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ तो एक ने कहा ट्रेडिंग 1 सॉन्ग तो एक ने कहा यह नंबर वन पर ट्रेंड करने वाला है।”