Home मनोरंजन Tamannaah Bhatia: इंतजार खत्म! ‘आज की रात’ के बाद Nasha से मदहोश...

Tamannaah Bhatia: इंतजार खत्म! ‘आज की रात’ के बाद Nasha से मदहोश बनाती दिखी हसीना, Raid 2 Song को लेकर क्यों लोग उड़ाने लगे मजाक

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया आज की रात के बाद रेड 2 सॉन्ग नशा से धमाका करने के लिए आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कब हो रही है रिलीज और क्यों लोग इसे देखने के बाद खफा नजर आ रहे हैं।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia: लो जी इंतजार खत्म हो गया! तमन्ना भाटिया के फैंस की दिलों की ख्वाहिश बहुत जल्द पूरी होने वाली है क्योंकि उनके जबरदस्त गाने की झलक ऑफीशियली दिखा दी गई है। वह Stree 2 song ‘आज की रात’ अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने के लिए आ गई है। यह निश्चित तौर पर आपको आज की रात वाइब देने के लिए काफी है और आप भी खुशी से झूम उठेंगे अगर आप तमन्ना भाटिया के जबरदस्त फैन है। यह वीडियो आपको एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। Raid 2 नशा सॉन्ग को सुनने के बाद आप भी मदहोश हो जाएंगे लेकिन कुछ लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन क्यों आइए जानते हैं।

तहलका मचाने के लिए आखिर Nasha लेकर कब आ रही है Tamannaah Bhatia

आइटम सॉन्ग आज की रात से धमाल मचाने के बाद तमन्ना भाटिया का एक और जबरदस्त आइटम सॉन्ग ‘नशा’ हमें बहुत ही जल्द देखने को मिलने वाला है। अजय देवगन रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टार Nasha सॉन्ग 11 अप्रैल को जारी किया जाएगा लेकिन लोग अभी से ही इसे लेकर क्रेजी नजर आ रहे हैं। रेड 2 सॉन्ग में Tamannaah Bhatia अपने एक्सप्रेशन और जबर्दस्त अंदाज से लोगों को दीवाना बना रही है और फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार करने लगे।

Raid 2 सॉन्ग नशा में तमन्ना भाटिया को देख लोग क्यों उठाने लगे सवाल

रेड 2 सॉन्ग नशा में Tamannaah Bhatia की खूबसूरती देख फैंस तारीफ करने पर मजबूर हो गए लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका मजाक उड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल कुछ यूजर्स को यह बात पसंद नहीं आई है कि तमन्ना भाटिया एक बार फिर से इस तरह की ड्रेस पहनी हुई दिख रही है जो उन्होंने आज की रात सॉन्ग में पहनी थी। ऐसे में कुछ लोग इसे लेकर नाराजगी दिखाते हुए नजर आए। वहीं यूजर्स का कहना है कि सॉन्ग अच्छा नहीं बना इसलिए हीरोइन अच्छी ले ली। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो यह कहते हुए दिख रहे हैं कि वह तमन्ना की वजह से रेड 2 देखेंगे।

Exit mobile version