Home मनोरंजन Tamannaah Bhatia के वेट लॉस पर लगा ओजेम्पिक लेने का आरोप तो...

Tamannaah Bhatia के वेट लॉस पर लगा ओजेम्पिक लेने का आरोप तो मुखर हुई हसीना, कहा- ‘मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे…’

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया पर अक्सर दवा के सेवन का आरोप लगाया जाता है। वेट लॉस को लेकर उड़ रही अफवाहों पर एक्ट्रेस ने जो कहा वह चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो हेटर्स को झटका दे सकता है।

Tamannaah Bhatia
Photo Credit- Google Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया खूबसूरती से लोगों के दिल को जीत लेती है और यह बात सच है कि फैंस की वह चहेती है लेकिन इस सबके बीच उन पर लगातार वेट लॉस के लिए ओजेम्पिक लेने का आरोप लगाया गया है। हालांकि इस सबके बीच बाहुबली एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मेरे कर्व्स हमेशा मेरे ही रहेंगे और यह कहीं नहीं जा रहे हैं क्योंकि मैं सिंधी हूं। ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए तमन्ना भाटिया ने जो कहा वह आपको हैरान कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन को लेकर भी बात की है आइए जानते हैं।

Tamannaah Bhatia ने क्यों कहा छिपाने के लिए नहीं है कुछ

इंस्टेंट बॉलीवुड को शेयर किए गए रिपोर्ट्स में कहा गया कि तमन्ना भाटिया ने यह बताया कि उन्हें अपना वजन मैनेज करने में किस तरह मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आजैम्पिक लेने का आरोप लगाने वाले लोगों को लेकर तमन्ना भाटिया ने कहा कि वह छोटी उम्र से ही कैमरे के सामने है और लोग उन्हें बड़े होते हुए देखें हैं। ऐसे में उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। अपने 20 के आखिर तक वह काफी पतली दिखती थी। तमन्ना भाटिया रहती है कि मेरा शरीर हमेशा से ऐसा ही था टेक्निकली यह मेरे लिए नया नहीं है।

कर्व्स और बढ़े वजन को लेकर क्या बोली तमन्ना भाटिया

इतने पर ही तमन्ना भाटिया नहीं रुकी और उन्होंने कहा यह मेरे लिए नया नहीं है क्योंकि मैं ऐसी ही बड़ी हुई हूं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उनका वजन बढ़ने लगा था क्योंकि उन्हें खाना बहुत पसंद है और डाइट मैनेज करना मुश्किल हो गया था। कैमरे के सामने दिखने के लिए वह हमेशा अपने वेट को मैनेज करने की कोशिश करती रही। तमन्ना भाटिया के अनुसार मुझे ऐसा लग रहा था कि अरे क्या मेरा पेट बाहर निकल रहा है क्योंकि एक समय पर मेरा पेट बाहर निकल रहा था और मैं सोच रही थी कि मेरे शरीर को क्या हो रहा है। वेट लॉस को लेकर ओजेम्पिक लेने के आरोप पर उन्होंने कहा कि मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे हैं और निश्चित तौर पर यह हेटर्स की बोलती बंद कर देने के लिए काफी है।

तमन्ना भाटिया को हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ‘गफूर’ में देखा गया था।

Exit mobile version