Tanushree Dutta: बॉलीवुड की कोई फिल्मों में नजर आ चुके तनुश्री दत्ता फिलहाल फिल्मों में भले ही नजर ना आ रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर अचानक ही चर्चा में आ गई। दरअसल आंखों में आंसू लिए हुए उन्होंने एक Video सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही है कि उनके साथ उनके घर में ही लगभग चार-पांच साल से हैरेसमेंट किया जा रहा है। यह सुनने के बाद जहां कुछ लोग शॉक्ड हो गए तो कुछ ऐसे भी हैं जो Tanushree Dutta का मजाक उड़ाने लगे और इसे पब्लिसिटी स्टंट कहने लगे। यह सुनने के बाद एक्ट्रेस चुप नहीं रही और सोशल मीडिया के जरिए ही ऐसे हेटर्स को फटकार लगाती हुई दिखी।
परेशान तनुश्री दत्ता ने बताया कैसे बीत रही जिंदगी
वीडियो में Tanushree Dutta ने कहा कि “मुझे अपने ही घर में हैरेस किया जा रहा है। परेशान किया जा रहा है। परेशान होकर मैंने अभी पुलिस को कॉल किया और पुलिस आई। मुझे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने को कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई हैं। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर पूरा गंदा है। मैं अपने घर में मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि क्योंकि वे सब प्लान्ड हैं। मेरा उनके साथ अच्छा अनुभव नहीं है। घर में चोरी कर रही हैं। मुझे अपना काम खुद करना पड़ रहा है।”
इस बीमारी से जूझ रही है Tanushree Dutta
तनुश्री दत्ता ने एक Video में लिखा, “मुझे 2020 से लगभग हर दिन अपनी छत के ऊपर और दरवाज़े के बाहर ऐसी ही तेज़ आवाज़ों और अन्य बहुत तेज़ धमाकेदार आवाज़ों का सामना करना पड़ रहा है! मैं बिल्डिंग प्रबंधन से शिकायत करते-करते थक गई और कुछ साल पहले मैंने हार मान ली। आज मेरी तबियत बहुत खराब थी, जैसा कि आप लोग जानते हैं, पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से जूझने के कारण मुझे क्रोनिक थकान सिंड्रोम हो गया है और यह पूरे दिन और शाम को स्वीकार्य और अनुमत घंटों से कहीं ज़्यादा समय तक चल रहा था!
कल्पना कीजिए… कल मैंने पोस्ट किया था और आज यह! अब समझ जाओ सब लोग कि मैं किससे जूझ रही हूं और भी बहुत कुछ है जो एफआईआर में ज़िक्र करूंगी।”
लोग उड़ाने लगे तनुश्री दत्ता का मजाक

Tanushree Dutta के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा इतना पब्लिसिटी स्टंट करने से बेहतर था घर चेंज कर लेती तो इस पर वह जवाब देती है कि “यह मेरा अपना घर है यह कोई किराए पर नहीं है। ऐसे अपना घर कोई छोड़ता, पब्लिसिटी स्टंट होगा तुम्हारे लिए मेरे लिए यह रोज की हकीकत है। दिन रात यही म्यूजिक बजता है मेरे घर पर स्पेशली जब मैं रेस्ट कर रही होती हूं या सो रही होती हूं।” लोग इसे एक्टिंग का नाम दे रहे हैं यहां तक कि तनुश्री दत्ता कमेंट सेक्शन में माननीय मुख्यमंत्री पर भी आरोप लगाती हुई नजर आई।