Home मनोरंजन Veer Pahariya संग रिश्ते पर मुंह बंद लेकिन Tara Sutaria ने खुलेआम...

Veer Pahariya संग रिश्ते पर मुंह बंद लेकिन Tara Sutaria ने खुलेआम किस देकर मचाई सनसनी, Reddit यूजर्स ने क्यों उड़ाई खिल्ली

Tara Sutaria: वीर पहाड़िया संग रिश्ते की अफवाहों के बीच तारा सुतारिया ने अपनी चुप्पी रखने में ही भलाई समझी और दूसरी तरफ रेडिट यूजर्स क्यों मजाक उड़ाने लगे। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो सुर्खियों में है।

Photo Credit- Screen Grab From Reddit Tara Sutaria

Tara Sutaria: वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया का रिश्ता फिलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है जहां उन दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें लगातार चर्चा में है। वहीं इस सबके बीच India Couture Week 2025 में Roseroom के लिए शो स्टॉपर बनी और इस दौरान अपने लुक से सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही है। रेडिट पर यूजर्स क्यों मजाक उड़ाने लगे तो वहीं दूसरी तरफ Veer Pahariya को सरेआम फ्लाइंग किस देती हुई दिखी है वह भी ऐसे समय में जब Tara Sutaria अपने रिश्ते पर कुछ भी बोलने से इनकार करती नजर आई।

सबके सामने Veer Pahariya संग आशिकी फरमाती दिखी तारा सुतारिया

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां Tara Sutaria अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया को फ्लाइंग किस देती हुई दिखाई देती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शोस्टॉपर बनी एक्ट्रेस रैंप वॉक करती हुई आती है। फिर वीर के सामने आने पर उन्हें फ्लाइंग किस देती हैं इस दौरान स्काई फोर्स एक्टर ब्ल्श करते एक नजर आते हैं। उनकी प्रतिक्रिया यहां इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि दोनों की बॉन्डिंग किस कदर खास है।

Tara Sutaria का क्यों लोगों ने उड़ाया मजाक

वहीं बात करें तारा सुतारिया के लुक की तो शोस्टॉपर बनी एक्ट्रेस गोल्डन कोर्सेट ड्रेस में नजर आ रही है। इस दौरान उनका लुक काफी अलग है। डायमंड नेकलेस और ओपन हेयर स्टाइल लुक को खास टच दे रहा लेकिन उनके इस लुक को देखने के बाद रेडिट यूजर्स उनका मजाक उड़ाने लगे। जहां कुछ लोगों का कहना है कि मॉडल की कमी हो गई है कि इन जैसे लोगों को शोस्टॉपर बनाया जाता है। एक ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे ड्रेस किसी और मॉडल के लिए डिजाइन किया गया था तो एक ने लिखा ऐसा दिख रहा है जैसे कॉरसेट वॉक कर रहा है और तारा फॉलो कर रही है।

वीर पहाड़िया संग रिश्ते पर चुप रहना चाहती है तारा सुतारिया

बता दें कि रेडिट यूजर्स Tara Sutaria के लुक की खिल्ली उड़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ Veer Pahariya के साथ रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस कुछ भी बोलने से मना करती दिखी है। उन्होंने अपना मुंह बंद रखना में भलाई समझी और उनका कहना है कि फिल्हाल वह कुछ भी नहीं कहना चाहती है।

Exit mobile version