Thamma Movie Review: रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की थामा दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है लेकिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिव्यू जारी किए गए हैं जिन्हें स्क्रीनिंग में देखने का मौका मिला है। वहीं इस सबके बीच मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए थामा मूवी रिव्यू देते हुए इसे शानदार बताया है। मैडॉक फिल्म हर बार कुछ ऐसा लेकर आती है जिसकी उम्मीद नहीं की गई होती है। ऐसे में थामा भी एक ऐसा ही हीरा है जिसमें हास्य रोमांस के साथ-साथ यूनिक कहानी का जबरदस्त मिश्रण है।
थामा मूवी रिव्यू में जानिए क्या है कहानी
थामा मूवी रिव्यू की बात करें तो तरण आदर्श ने कहा है कि इसकी कहानी बिल्कुल ही अलग है तो ऐसे में आप कुछ इस तरह का उम्मीद रखें कि यह आपको सरप्राइज कर सकता है। यह हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए बिल्कुल नई है और यही थामा मूवी रिव्यू की खासियत है। भारतीय लोक कथाओं से प्रेरित थामा की कहानी शुरू से अंत तक आपको सीट पर बांध कर रखेगी और आगे क्या होगा इस बात के लिए एक्साइटेड करने वाली है। आदित्य सरपोतदार निर्देशन के क्षेत्र में कमाल का काम किया है। लेखन के अलावा, मज़ाकिया वन-लाइनर और गजब ट्विस्ट फिल्म में प्लस पॉइंट है।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा में म्यूजिक का रोल
इसके अलावा तरण आदर्श ने म्यूजिक और सॉन्ग को इस फिल्म की खासियत बताई है। तुम मेरे ना हुए, दिलबर की आंखों का और पॉइजन बेबी का खुमार लोगों पर पहले से ही बरकरार है और फिल्म को आगे बढ़ाने में यह गाने काफी कारगर साबित हुई है। निश्चित तौर पर नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा जैसी एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस नंबर को देखकर फैंस खुश हो जाएंगे। बैकग्राउंड स्कोर की खास भूमिका है जो इस फिल्म को जान बनती है।
Thamma Movie Review में जानें स्टार्स की एक्टिंग
स्टार कास्ट की एक्टिंग की बात करें तो आयुष्मान खुराना अपने बेहतरीन फार्म में एक बार फिर लोगों को हैरान करने में कामयाब हुए हैं। दूसरी तरफ रश्मिका मंदाना ने खुद को अद्भुत कलाकार साबित कर दिया। करियर की सबसे चुनौती पूर्ण किरदार को उन्होंने जिस खूबी से निभाया है वह वाकई कमाल का है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी दर्शकों को एक बार फिर मनमोहित करने में कामयाब होंगे क्योंकि वह हर सीन में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से कमाल कर गए हैं। परेश रावल की लाजवाब कॉमिक और टाइमिंग फिल्म की खासियत है।
कैमियो में थामा की जान बन सकती है यह हसीना
इसके अलावा एक जाने माने कलाकार की कैमियो से और भी खास बनाया है। तरन आदर्श ने बता दिया कि पापुलर स्टार को फिल्म में कर्मियों के तौर पर देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि थामा में कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर नजर आने वाली है जो स्त्री बनकर लोगों के दिलों पर राज करती है।
कहां थामा में महसूस हो सकती है कमी
21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली थामा मूवी रिव्यू की बात करें तो यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है। हॉरर कॉमेडी का मिश्रण अगर आप देखना चाहते हैं तो आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। वहीं अगर इस फिल्म के नेगेटिव पॉइंट की बात करें इंटरवल के बाद कुछ पॉइंट आपको स्लो महसूस हो सकता है लेकिन यह आपको बोर नहीं करेगा।
अगर आप भी आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा को देखना चाहते हैं तो टिकट बुक कर सकते हैं।