The 50: जिओ हॉटस्टार पर द 50 शो की शुरुआत होने वाली है जहां 50 सेलेब्स को एक दूसरे के साथ टक्कर देना होगा। इस शो को लेकर लगातार एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहा है वहीं अब मेकर्स ने आलीशान महल की झलक दिखाई है जहां सेलेब्स गेम खेलते नजर आएंगे। वहीं इस नए वीडियो को देखकर लोग बिग बॉस हाउस से भी ज्यादा आलीशान बताने लगे हैं। जहां हर एक चीज पर बारीकी से ध्यान दी गई है।आइए जानते हैं सलमान खान को किस तरह से मिस कर रहे हैं लोग।
कैसा होने वाला है द 50 का खेल
द 50 के इस प्रोमो की बात करें तो यहां आलीशान महल की झलक दिखाई गई है जिसके साथ ही कहा गया, “स्वागत है आपका द लाइन के इस आलीशान महल में।” जहां द्वार खुलते ही दिखाया जाता है कि यह शानदार महल है और आवाज आती है, “स्वागत है आपका द 50 के महल में यह महल पावर मिस्ट्री और माइंड गेम्स की गढ़ है जिस पर लाइंस की नजर हर पल घड़ी रहेगी। इस आलीशान महल के दो जरूरी चीज है ड्रामा और हंगामा। इसके बीचो-बीच है जो इस खेल के जंग का मैदान है। यहां डिसाइड होगा कि आखिर कौन रहेगा अंदर और कौन होगा बाहर। यहां का बस एक ही नियम होगा कि यहां कोई नियम नहीं होंगे। यहां शेर हर कंटेस्टेंट की एक्टिविटी पर पहली नजर रखने वाला है।”
The 50 के महल को देखकर क्या बोल रहे सलमान खान के फैंस
वहीं द 50 के इस आलीशान महल को देखकर लोगों को बिग बॉस हाउस की याद आई है जहां कुछ लोगों का कहना है कि यह बिग बॉस के घर से ज्यादा शानदार है। वहीं कुछ लोगों को सलमान खान की होस्टिंग की कमी खल रही है। 1 फरवरी को जिओ हॉटस्टार पर शुरू होने वाले इस शो में कई नामी कंटेस्टेंट नजर आने वाला है। जहां मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत, मिस्टर फैजू और दिव्या अग्रवाल के नाम पर मोहर लग चुकी है। वहीं रिद्धि डोगरा भी शो में दिखाई देंगी।
वही द 50 होस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें फराह खान या अजय देवगन नजर आ सकते हैं लेकिन इसकी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। यहां 50 सेलेब्स एक दूसरे को टक्कर देते दिखेंगे।
