The Bluff Trailer: सिटाडेल के बाद एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में वापसी करने के लिए तैयार है। जहां उनकी अपकमिंग फिल्म द ब्लफ का ट्रेलर जारी कर दिया गया। यह ट्रेलर निश्चित तौर पर फैंस के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। इसे देखने के बाद उनके ससुर से लेकर आलिया भट्ट तक ने प्यार लुटाया है। आइए जानते हैं द ब्लफ ट्रेलर में क्या खास है जो निश्चित तौर पर लोगों का दिल जीत लिया है और इसमें जाहिर तौर पर वह सभी चीज हैं जो आपको एडवेंचर की दुनिया में ले जाने के लिए काफी है। ट्विस्ट आपको यह देखने के लिए मजबूर कर देंगे।
प्रियंका चोपड़ा की The Bluff Trailer से दिखी कहानी की खास झलक
प्रियंका चोपड़ा ने द ब्लफ ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह सिर्फ़ खून में सनी रेत के साथ खत्म होता है। द ब्लफ़ 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर आ रहा है।” जहां तक द ब्लफ ट्रेलर की बात करें तो यह पूर्व महिला समुद्री डाकू एर्सेल ‘ब्लडी मैरी’ बोदे यानी प्रियंका चोपड़ा के इर्द-गिर्द घूमती है जो किसी समय में अपने पुराने कैप्टन के खजाने को लेकर भाग आई थी। फिलहाल अपने परिवार और बच्चों के साथ खुशनुमा जिंदगी बता रही है लेकिन इसका बदला लेने के लिए पुराने कैप्टन की वापसी होती है और इसके बाद खूनी जंग की शुरुआत होती है।
द ब्लफ ट्रेलर देख ससुर से लेकर आलिया भट्ट तक हुई प्रियंका चोपड़ा की फैन

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि द ब्लफ फिल्म आखिर किस कदर जीत जीतती है। क्या प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार को बचा पाती है या फिर कहानी कुछ और मोड लेगी। इसके लिए तो फिलहाल 25 फरवरी का इंतजार करना होगा लेकिन इसे देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा के ससुर और निक जोनस के पिता ने कमेंट में कहा कि यह काफी एक्साइटिंग है इसके लिए इंतजार कर रहा हूं। वहीं आलिया भट्ट ने भी प्यार लुटाया है। निक जोनास ने भी इसे इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया है।
फ्रैंक ई. फ्लावर्स के निर्देशन में बनी द ब्लफ को रूसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है और इसमें प्रियंका चोपड़ा के अलावा कार्ल अर्बन, टेमुएरा मॉरिसन, इस्माइल क्रूज कोर्डोवा, सफिया ओकली-ग्रीन और वेदांतन नायडू जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं।