The Girlfriend Vs Haq Box Office Collection Day 4: थिएटर में इस समय रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ और इमरान हाशमी की ‘हक‘ के बीच काफी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि की रिलीज के 5 दिन बाद भी दोनों फिल्में 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं, लेकिन स्लो कलेक्शन के साथ एक-दूसरे के लिए मुसीबत जरुर बनी हुई हैं। अगर आप इनमें से किसी भी मूवी को देखने के प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। ऑडियंस किस पर ज्यादा प्यार लुटा रही है।
Haq Box Office Collection Day 4 में आयी गिरावट
यामी गौतम और इमरान हाशमी की तीन तलाक के मुद्दे पर आधारित ‘हक’ फिल्म ना सिर्फ सोचने पर मजेबूर करती है बल्कि महिलाओं के ऊपर होते अत्याचारों को दिखाती है।

इस फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। हक ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 9.95 करोड़ रुपए की है। सोमवार को मूवी की कमाई में भारी गिरावट दर्द की गई। इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, रविवार को इसका ऑल टाइम हाई कलेक्शन लगभग 3.85 करोड़ रुपए था। सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिर्फ कोर्ट रुम तक ही सीमित रह गई। ऑडियंस तक अपनी आवाज पहुंचाने में ये फेल होती दिख रही है।
रश्मिका मंदाना की The Girlfriend के बॉक्स कलेक्शन ने कैसे दिया इमरान हाशमी के ‘हक’ को झटका?
साउथ सुपर स्टार रश्मिका मंदाना का इन दिनों जलवा बॉलीवुड में काफी देखने को मिल रहा है। द गर्लफ्रेंड के मेकर्स ही नहीं बल्कि फैंस को भी काफी उम्मीद है। इस फिल्म का बजट लगभग 42 करोड़ रुपए है।
इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.50 करोड़ रुपए है। लेकिन रिलीज के चौथे दिन इस मूवी ने 1.10 करोड़ की कमाई की है। वहीं, रविवार को ये कमाई 2.7 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म काफी स्लो रफ्तार के आगे बढ़ रही है। जिसे देखकर लग रहा है कि, फिल्म का बुरा हाल होने वाला है। लेकिन गिरते कलेक्शन के बीच भी इस फिल्म ने इमरान हाशमी की हक मूवी को चौथे दिन की कमाई से झटका दिया है। हक ने चौथे दिन सिर्फ 1 करोड़ कमाए, वहीं, ‘द गर्लफ्रेंड’ ने 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया। रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की इस तेलगू फिल्म की स्टोरी पर नजर डालें तो ये प्यार में उलझी एक लड़की की कहानी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।