Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show 3: ‘छोड़ना नहीं है आज निचोड़ना है…’...

The Great Indian Kapil Show 3: ‘छोड़ना नहीं है आज निचोड़ना है…’ जगपति बाबू को कपिल ने कहा ‘साउथ इंडियन रसम’, Teja Sajja के भी लिए मजे

The Great Indian Kapil Show 3: कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 मे तेजा सज्जा, जगपति बाबू, श्रिया शरन नजर आने वाली है जिसका प्रोमो वीडियो देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाले हैं। आइए जानते हैं।

The Great Indian Kapil Show 3
Photo Credit- Screen Grab From Youtube The Great Indian Kapil Show 3

The Great Indian Kapil Show 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 का नया प्रोमो जिसमें साउथ सुपरस्टार्स का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। इस प्रोमो वीडियो को देखकर इतना तो तय है कि एक बार फिर The Great Indian Kapil Show 3 में हंसी का फव्वारा छुटने वाला है क्योंकि कपिल शर्मा Jagpati Babu से लेकर मिराई एक्टर तेजा सज्जा के मजे लेते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो पहले ही वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकने वाली है। जहां जगपति बाबू को कपिल शर्मा साउथ इंडियन डिश रसम तक कह देते हैं।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में Jagpati Babu की ली कपिल ने चुटकी

Credi- @ComedyCenter-t7g

मिराई स्टार्स The Great Indian Kapil Show 3 में पहुंचते हैं और ऐसे में कपिल शर्मा जगपति बाबू को लेकर कहते हैं कि “जगपति बाबू सर को आपने बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा और यह हर तरह के रोल में फिट हो जाते हैं। यह साउथ इंडियन डिश रसम की तरह है। जिस पर साउथ एक्टर कहते हैं कि “मैं सांभर बनना पसंद करूंगा क्योंकि सांभर इसमें सब कुछ होता है। पैसा वसूल।”इसके बाद कपिल शर्मा Teja Sajja के बारे में बात करने के लिए चलते हैं और वह कहते हैं कि तेजा के बारे में मैं आपको एक बात बताऊं। इतना सुनते ही साउथ एक्टर शॉकिंग रिएक्शन देते हैं।

Teja Sajja को भी The Great Indian Kapil Show 3 में देखना दिलचस्प

तेजा सज्जा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में कॉमेडियन को रोकते हैं और कहते हैं “छोड़ दीजिए।” इस पर कपिल शर्मा कहते हैं, “छोड़ना नहीं है आज तो निचोड़ना है।” इसके अलावा The Great Indian Kapil Show 3 में रीतिका नायक और श्रिया शरण दिखाई देने वाली है और ऐसे में जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। यह एपिसोड वाकई काफी एंटरटेनिंग होने वाला है जिसका प्रोमो वीडियो ही मजेदार है। साउथ एक्टर्स का जमावड़ा और कपिल शर्मा के चुटकुले इसे और भी फैंटास्टिक बनाते हैं। यह देखने के बाद शो को लेकर लोग एक्साइटेड हो गए हैं।

Exit mobile version