Home मनोरंजन The Great Indian Kapil Show 4: क्या कार्तिक आर्यन ने आज तक...

The Great Indian Kapil Show 4: क्या कार्तिक आर्यन ने आज तक किसी को नहीं कहा ‘आई लव यू’, देखें अनन्या पांडे ने किस तरह किया रोस्ट

The Great Indian Kapil Show 4: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे द ग्रेट इंडियन कपल शो 4 में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लोग खूब पसंद कर रहे हैं जहां कार्तिक को अनन्या ट्रोल करती हुई दिखी है।

The Great Indian Kapil Show 4
Photo Credit- Screen Grab From Youtube The Great Indian Kapil Show 4

The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में बहुत जल्द कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाली है। जहां तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म को वह प्रमोट करते हुए देखेंगे लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जहां अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन के पहले प्यार को लेकर ट्रोल करती नजर आई। दरअसल कपिल शर्मा के सामने अर्चना पूरन सिंह ने फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन से एक ऐसा सवाल किया जिसके जवाब में अनन्या उन्हें रोस्ट करती हुई दिखी है। आइए देखते हैं वीडियो में क्या है।

कार्तिक आर्यन की क्यों हुई द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में हुई बेइज्जती

दरअसल अर्चना पूरन सिंह तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म के ट्रेलर को लेकर कहती है कि “आपकी ट्रेलर में आपने कहा कि पहली लड़की जिसे मैं आई लव यू कहूंगा वह आखरी लड़की होगी जिसे मैं आई लव यू कहूंगा। क्या यह आपका रियल लाइफ का भी मंत्र है।” इस पर कार्तिक कहते हैं, “मैं बोलता ही नहीं हूं जब फर्स्ट होगा तब बोल दूंगा।” ऐसे में अनन्या पांडे जवाब देती है, “अब तक नहीं हुआ है।” इस पर कार्तिक और बाकी मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

कपिल शर्मा ने ली कार्तिक के प्यार को लेकर चुटकी

वहीं कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में कार्तिक से कहते हैं, “मतलब बिना आई लव यू कहे आप आगे बढ़ जाते हैं अगर कोई आपको आई लव यू कहता है तो आप क्या कहते हैं।” अब ऐसे में इन सवालों का जवाब कार्तिक आर्यन कैसे देंगे और द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में वह क्या धमाका करते हैं इस पर लोगों की नजर होने वाली है।अपकमिंग शनिवार काफी दिलचस्प है। जहां तक बात करें द ग्रेट इंडियन कपिल शो स्टार की तो अब तक 2 एपिसोड को लोगों ने खूब पसंद किया जहां पहले प्रियंका चोपड़ा नजर आई थी तो दूसरे में भारतीय वूमेन क्रिकेटर्स को देखा गया।

Exit mobile version