The Great Indian Kapil Show Season 3: Kapil Sharma के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में मस्ती का तड़का जबरदस्त लगने वाला है क्योंकि परम सुंदरी स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर शो में शिरकत करने वाली हैं जहां एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक क्लिप चर्चा में है जहां कपिल शर्मा दोनों स्टार्स की फिरकी देने में पीछे नहीं है लेकिन हाजिरजवाबी में Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर भी पीछे नहीं रहे। The Great Indian Kapil Show Season 3 के वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है क्योंकि कपिल शर्मा ने एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांटिक किरदार पर चुटकी लेने की कोशिश की।
शादीशुदा Sidharth Malhotra के रोमांस पर Kapil Sharma क्या बोले
दरअसल द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा से कपिल शर्मा कहते हैं कि “शादीशुदा होने के बावजूद भी सिद्धार्थ रोमांस ऐसे करते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। इस पर परम सुंदरी एक्टर भी पीछे नहीं रहते हैं और कहते हैं, “हम साल में एक या दो बार आप तो 100 एपिसोड में…” यह सुनते ही कपिल शर्मा की हंसी छूट जाती है और वहां मौजूद सब हंस पड़ते हैं।
कपिल शर्मा ने The Great Indian Kapil Show Season 3 में Janhvi Kapoor के सामने टशन दिखाते आए नजर
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 का एक और वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें कपिल जाह्नवी कपूर से द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कहते हैं, “जाह्नवी आप जब लास्ट टाइम आई थी तो मैं बहुत ज्यादा मोटा लग रहा था फिर मैंने कोशिश कि मैंने कहा थोड़ा सा कुछ करते हैं और मैं हैंडसमनेस की तो हदें ही पार कर गया।” यह सुनकर Janhvi Kapoor के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और सिद्धू पाजी की हंसी निकल जाती है।
The Great Indian Kapil Show Season 3 का एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर के अलावा संजय कपूर भी दिखाई देंगे। उनके साथ Kapil Sharma और उनकी टीम खूब मस्ती करने के लिए तैयार है।