The Kerala Story 2: द केरल स्टोरी 2 का टीजर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर लोगों के रूह कंपा रहा है। पहले से ज्यादा खूबसूरत और बेखौफ कहानी देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का कलेजा कांप उठा है। जहां इस ट्रेलर की शुरुआत ही काफी धमाकेदार होती है। ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “अब सहेंगे नहीं लड़ेंगे।” इसके साथ ही कहा गया हमारी बेटियां प्यार में नहीं पड़ती वे जाल में फसती है। जाहिर तौर पर इस तरह से बेवकूफ कहानी को सिनेमाघर में देखना काफी दिलचस्प हो सकता है। द केरल स्टोरी 2 टीजर ने लोगों को हैरान कर दिया है।
The Kerala Story 2 टीजर में हिंदू बेटियों की कहानी देख हिल जाएंगे आप
द केरल स्टोरी 2 टीजर की बात करें तो इसे शेयर करते हुए बताया गया कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जहां एक महिला कहती है “केरल से मैं यूपीएससी की पढ़ाई करके आईएएस बनना चाहती थी। अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थी लेकिन सलीम के प्यार में इतनी अंधी हो गई मैंने अपना सब कुछ खो दिया वहीं नेहा के नाम से नजर आने वाली लड़की जो मध्य प्रदेश की होती है भारत का तिरंगा ओलंपिक में लहराना चाहती थे फैजान से शादी की और जिंदगी बर्बाद हो गई।
दिव्या कहती है कि वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना चाहती थी। डांस पसंद करती है। रशीद के झांसे में आ गई सपने चूर-चूर हो गए। वही एक महिला इसमें से कहती है कि सलीम कहता है कि भारत की 8.5 करोड़ हिंदू लड़कियां अब उसका टारगेट है। फैजान कहता है कि एक लड़की को भी नहीं छोड़ेंगे सबको कन्वर्ट करेंगे यह है उसका मिशन। रशीद कहता है कि जो ताकत मोहब्बत में है बारूद में कहां।
द केरल स्टोरी 2 टीजर को देख क्या बोल रहे यूजर्स
वहीं द केरल स्टोरी 2 टीजर देखने के बाद निश्चित तौर पर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए। जहां एक यूजर ने कहा कि खूबसूरत कहानी यह ऑडियंस को जरूर बतानी चाहिए तो एक ने कहा ऐसी फिल्मों को सबको देखने की जरूरत है। एक ने कहा गर्व है एक यूजर ने कहा इस तरह के कॉन्सेप्ट की बॉलीवुड में जरूरत है। वहीं कुछ लोग इस तरह की विवादित कहानी को लेकर बिफरे नजर आ रहे हैं।
कब हो रही द केरल स्टोरी 2 रिलीज
द केरल स्टोरी 2 की बात करें तो विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस किया है तो यह कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी है। यह 27 फरवरी को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। गौरतलब है कि यह फिल्म ऐसे समय में चर्चा में है जब 2023 में द केरल स्टोरी कोर्ट काफी विवादों का सामना करना पड़ा था और इस फ़िल्म क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया था।
