हाल ही में आमिर खान की बेटी – इरा खान ने अपना 25वाँ जनमदिन मनाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ़ोटोज़ साझा की जिसमें वह अपने माता – पिता – आमिर खान, रीना दत्ता, भाई आज़ाद राव खान, बॉइफ्रेन्ड नूपुर शिखरे, किरन राव और दोस्तों के साथ पोज़ देते हुए नज़र आयी ।
अपने जनमदिन के कुछ दिनो बाद उन्होंने ओर नई तस्वीरें साझा करी जिसमें वह अपने बॉइफ्रेन्ड, फ़ातिमा सना शेख के साथ नज़र आई, और साथ ही हेटर्ज़ (Haters) को करारा जवाब देते हुए अपने कैप्शन में लिखा – अगर मेरी तरफ से साझा की गई तसवीरों पर हेटिं और ट्रोलिंग बंद हो गई तो यह कुछ ओर फ़ोटोज़ है ।
यह भी पढ़े: Dhaakad: Kangana Ranaut का Ajay Devgn और Akshay Kumar पर फूटा गुस्सा, कह दी बड़ी बात
दरसल, आमिर खान की बेटी इरा खान को उनके जनमदिन की पिक्स और अपने पिता आमिर खान के सामने बिकिनी (Bikini) हन्ने को लेकर काफ़ी दिनो से ट्रोल किया जा रहा है जिसमें वह काफ़ी एंजॉय भी करती नज़र आ रही है
हालाँकि, यह सब इरा खान के लिए नया नही है अक्सर वह अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर ट्रोल होती रही है । जैसे कि हाल ही में हिजाब विवाद (Controversy) में इरा खान को उनके बूरखे ना पहन्ने पर काफ़ी ट्रोल किया गया था। सिर्फ यही नही, कई बार उनके और उनके पिता के समबंधो को लेकर उँगलिया उठती रही है, जहाँ उन्हें अपने पिता के ऊपर बैठने पर भी काफी सुन्ना पड़ा था।
पर इस बार इरा खान ने चुप्पी तोड़ने का फैसला करते हुए, trollers को मुँह तोड़ जवाब दिया है ।
दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।