Home मनोरंजन They Call Him OG Box Office Collection Day 2: 100 करोड़ से...

They Call Him OG Box Office Collection Day 2: 100 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद भी विक्की कौशल की ‘छावा’ को चित नहीं कर सके पवन कल्याण, जानें कहां चूके?

They Call Him OG Box Office Collection Day 2: 'दे कॉल हिम ओजी' ने ऑपनिंग डे पर ही 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है।लेकिन ये विक्की कौशल की 'छावा' को दूसरे दिन के कलेक्शन से पीछे नहीं छोड़ सकी है।

They Call Him OG Box Office Collection Day 2: Picture Credit: Google

They Call Him OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की क्राइम थ्रिलर ‘दे कॉल हिम ओजी’ फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिव्यू काफी अच्छे हैं। ऑपनिंग डे पर इस साउथ मूवी ने वर्ल्ड वाइड पूरे 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ‘दे कॉल हिम ओजी’ डे 2 कलेक्शन भी अब सामने आ चुका है। पवन कल्याण की एक्टिंग की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन ये बॉलीवुड की 2025 की अभी तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ को नहीं पछाड़ सकी है। विक्की कौशल ने अपनी फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से ओजी को तगड़ा झटका दिया है।

They Call Him OG Box Office Collection Day 2 में आयी भारी गिरावट

‘दे कॉल हिम ओजी’ साउथ सिनेमा की एक और बड़ी सुपरहिट फिल्म बनकर उभरी है। इसने ‘बाहुबली’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों को पहले ही दिन पूरी टक्कर दी है।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

पवन कल्याण और इमरान हाशमी के एक्शन और क्राइम को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘दे कॉल हिम ओजी’ के डायरेक्टर सुजीत हैं। इस मूवी का बजट 250 करोड़ के आस-पास है। ओजी ने ऑपनिंग डे पर 83 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ भारत में किया। वहीं, दूसरे दिन अचानक से ‘दे कॉल हिम ओजी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ गई है। इस मूवी ने शुक्रवार को सिर्फ 19.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। भारत में ओजी का टोटल कलेक्शन 104 करोड़ रुपए हैं। वहीं, ‘दे कॉल हिम ओजी’ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 171 करोड़ के आस-पास है।

पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ पर कैसे भारी पड़ी विक्की कौशल की ‘छावा’

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ओजी ने ऑपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद भी विक्की कौशल की छावा से मात खा ली है।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

छावा का ऑपनिंग डे कलेक्शन 31 करोड़ था। वहीं, दूसरे दिन इस मूवी ने 37 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में पवन क्लायण की ओजी दूसरे दिन सिर्फ 19.25 करोड़ रुपए ही कमा सकी है। छावा ने ओजी के बनते हुए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आपको बता दें, छावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ के आस-पास है। ऐसे में ‘दे कॉल हिम ओजी’ इस बॉलीवुड मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं, इसका थोड़ा सा इंताजर करना होगा। कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version