Home मनोरंजन Tom Holland की स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे पर लगा ग्रहण, चोटिल हुए...

Tom Holland की स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे पर लगा ग्रहण, चोटिल हुए अभिनेता तो क्या बदल जाएगी रिलीज तारीख

Tom Holland: टॉम हॉलैंड को चोट लगने की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस को तगड़ा झटका लगा और ऐसे में स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की शूटिंग को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसने लोगों को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं।

Tom Holland
Photo Credit- Google Tom Holland

Tom Holland: स्पाइडर-मैन के कई किस्त में अपनी दमदार एक्टिंग और स्टंट से लोगों का दिल जीत लेने वाले टॉम हॉलैंड को लेकर एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां कहा जा रहा है कि स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की शूटिंग के दौरान टॉम हॉलैंड गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं जिसकी वजह से मेकर्स को फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ गई। जब फैंस को यह खबर मिली तब निश्चित तौर पर उनका दिल टूट गया है और यह जानने के लिए लोग बेताब उनकी इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा। क्या टॉम हॉलैंड की चोटिल होने से रिलीज डेट पर फर्क पड़ने वाला है।

Tom Holland स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे एक्टर को क्या हुआ

जहां तक बात करें स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की तो इसकी शूटिंग ग्लासगो में हो रही थी और ऐसे में टॉम हॉलैंड को चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सख्त जरूरत है। सिर पर चोट लगने की वजह से उन्हें फिलहाल सेट से दूर रहने की सलाह दी गई है। ऐसे में मेकर्स ने शूटिंग को पूरी तरह से रोक दिया है। हालांकि इस बात की जानकारी दी गई है कि कुछ दिनों में शूटिंग को फिर से शुरू किया जाएगा और टॉम हॉलैंड अपने स्टंट सीन से तहलका मचाएंगे।

क्या बदल जाएगी टॉम हॉलैंड की स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की रिलीज तारीख

स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की बात करें तो यह 24 जुलाई 2026 को रिलीज होने वाली है और इसकी रिलीज में कोई भी बदलाव टॉम हॉलैंड को चोट लगने की वजह से नहीं की जाएगी। ऐसे में 2026 में रिलीज होने वाली फिल्म लोगों के बीच पिछले लंबे समय से डिमांड लिस्ट में है।

हर बार स्टंट से छा जाते हैं टॉम हॉलैंड

फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ 2021 में रिलीज हुई थी और फिलहाल स्पाइडर-मैन ब्रांड न्यू डे की शूटिंग स्कॉटलैंड में हो रही है। गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है जब टॉम हॉलैंड चोटिल हुए हुए हैं क्योंकि इससे पहले भी कई फिल्म को शूट करने के दौरान उन्हें चोट लग चुकी है। अब ऐसे में आगे क्या होता है यह देखने वाली बात है।

Exit mobile version