Too Much with Kajol and Twinkle Trailer: नो स्क्रिप्ट नो फिल्टर सिर्फ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल प्राइम वीडियो पर बहुत जल्द आने वाला टॉक शो है। यह 25 सितंबर को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करने के लिए तैयार है जिसका ट्रेलर जारी किया गया है। Too Much with Kajol and Twinkle Trailer की बात करें तो यह वाकई काफी शानदार होने वाला है। ट्रेलर ही रोमांचक दिखाई देता है जिसमें कहा जाता है यह शो जहां मुंह फिल्टर से ज्यादा तेज भागता है। सितारों की जमघट दिखाई देने वाली है और उनके साथ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल को देखा जाएगा।
Aamir Khan और सलमान खान की टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में हुई बोलती बंद
Too Much with Kajol and Twinkle Trailer में Salman Khan से काजोल पूछती हुई नजर आती है कि आप हमारे सो के लिए कैसे मार्केटिंग करेंगे। इस पर सलमान खान कहते हैं ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार। इस दौरान आमिर कहते हैं मैंने दो दो ले लिया तो सलमान कहते हैं कि क्या कह रहा है आमिर। सबकी हंसी निकलती है जब सलमान खान यहां कहते हुए नजर आते हैं कि यार तीन ही एक्सप्रेशन पर चल रहा हूं मैं। वहीं आमिर खान कहते हुए नजर आते हैं कि यार कितनी बेइज्जती कर रही है ये।
Too Much with Kajol and Twinkle Trailer में जाह्नवी कपूर से लेकर विक्की कौशल तक में खौफ
इस दौरान वह Aamir Khan के साथ नजर आते हैं वहीं विक्की कौशल भी दिखते हैं जो कहते हैं कि मुझे बहुत डर लगता है आप दोनों से। इस पर ट्विंकल खन्ना कहती हैं हम तो सिर्फ तुम्हें कच्चा चबा देंगे। इस टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल ट्रेलर को देखकर इतना तय है कि यहां एंटरटेनमेंट जबरदस्त होने वाला है। वहीं Janhvi Kapoor टू मच में यह कहती हुई नजर आती है की शिखर घोड़े को राइड करते हुए काफी ग्रेट दिखता है जिस पर करण जौहर की भी हंसी फूट जाती है। कृति सेनन से लेकर आलिया भट्ट, वरुण धवन, चंकी पांडे और गोविंदा तक नजर आते हैं जो धमाका करते हैं।
वहीं इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई है कि Too Much with Kajol and Twinkle प्राइम वीडियो पर हर गुरुवार को देखा जा सकता है।