Home मनोरंजन Tara Sutaria ही नहीं Tripti Dimri की मोनोकिनी फोटो भी चिल्ला चिल्लाकर...

Tara Sutaria ही नहीं Tripti Dimri की मोनोकिनी फोटो भी चिल्ला चिल्लाकर कह रही इश्क की दास्तां! देखें क्यों उड़ी Sam Merchant और Veer Pahariya को लेकर अफवाहें

Tripti Dimri: तारा सुतारिया और तृप्ति डिमरी की वेकेशन की तस्वीर उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा दे रही है। आइए जानते हैं सैम मर्चेंट और वीर पहाड़िया को लेकर क्यों अफवाहों का दौर जारी हो गया है।

Tripti Dimri
Photo Credit- Google Tripti Dimri

Tripti Dimri: बॉलीवुड की दुनिया में डेटिंग को लेकर अफवाहों का दौर थमने का नाम नहीं लेता है। इस लिस्ट में एक के बाद एक नामें जुड़ती जाती है और फिल्हाल इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी और तारा सुतारिया का नाम भी शामिल है जिनकी छुट्टियों की तस्वीर उनकी डेटिंग की अफवाहों को तूल देती हुई नजर आ रही है। दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया पर Tripti Dimri की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें वह पिंक मोनोकिनी में गोवा में दिखी। इस फोटो को देखकर सैम मर्चेंट के साथ उनकी डेटिंग रुमर्स एक बार फिर चर्चा में है तो दूसरी तरफ Tara Sutaria भी सुर्खियां बटोर रही है।

Sam Merchant के साथ गोवा में छुट्टियां बिता रही तृप्ति डिमरी

दरअसल Tripti Dimri ने पिंक मोनोकिनी में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेर की थी जिसमें वह पानी के अंदर एंजॉय कर रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए तृप्ति ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को टैग किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि वह गोवा के जिस रिजॉर्ट में एंजॉय कर रही है उसके मालिक कोई और नहीं बल्कि सैम हैं। चौका देने वाली बात यह है कि तस्वीर को Sam Merchant इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए दिखे जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी हो गया और लोग यह मान बैठे कि एक्ट्रेस ने इस पर हामी भर दी है।

Tripti Dimri के अलावा तारा सुतारिया की फोटो ने भी खोली पोल

तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट के बीच सोशल मीडिया पर हुए इस इंटरेक्शन से लोगों की नज़रें नहीं बच सकी और दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म होने की अफवाहें उड़ने लगी। वहीं दूसरी तरफ बात करें वीर पहाड़िया और Tara Sutaria की तो दोनों को लेकर यह खबर सामने सामने आ रही है कि वे एक साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। दोनों की एक ही लोकेशन से तस्वीर वायरल हुई तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सच्चाई कितनी है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल फैंस के बीच लगातार बज बरकरार है। सच्चाई का लोगों का इंतजार रहने वाला है जब ये सितारे लव अफेयर्स को लेकर ऑफिशियल पुष्टि करेंगे।

Exit mobile version