Home मनोरंजन Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: धुरंधर और...

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: धुरंधर और अवतार 3 के बीच किस शहर में चला कार्तिक आर्यन का जादू, क्या फैंस बन पाएंगे सांता

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एडवांस बुकिंग का आखिर क्या हाल है और किस शहर में सबसे ज्यादा प्यार देखा जा रहा है। आइए जानते हैं कैसे दिखा रहे हैं अपना जलवा।

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking
Photo Credit- Google Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस रोम कॉम फिल्म का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए इसे जद्दोजहद का सामना करना पड़ सकता है। रणवीर सिंह की धुरंधर और जेम्स कैमरून की अवतार 3 का फिलहाल सिनेमाघर में दबदबा देखा जा रहा है। दोनों की तकरार के बीच आखिर तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एडवांस बुकिंग का क्या हाल है जिसे लेकर कार्तिक आर्यन काफी एक्साइटेड हैं और लोगों का दिल जीत रहे हैं।

जानिए Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking का क्या है हाल

दरअसल कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसके साथ ही लिखा, “सिर्फ दो दिन बाकी है एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है भागो।” जहां कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भागते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी मजेदार है लेकिन बात करें तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एडवांस बुकिंग की तो सैक्निलक की रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल 2D फॉर्मेट में पूरे भारत में 68 लाख का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। जहां 1016 शो के लिए 16079 टिकट की बिक्री हुई है। इसके साथ ही ब्लॉक सीट पर 1 करोड़ का कलेक्शन बताया जा रहा है।

आखिर किस शहर में मिला कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को सबसे ज्यादा प्यार

वैसे तो यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर धुरंधर और अवतार 3 के बीच तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी से कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे क्या कमाल दिखा पाते हैं। क्या फैंस उनके लिए क्रिसमस पर सांता बनते हैं। क्या दर्शक उन्हें प्यार देते हैं यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन यह सच है कि फिलहाल उनकी यह रॉमकॉम फिल्म लोगों के बीच चर्चा में है
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा जादू देखा जा रहा है जहां पर 39.68 लाख का ग्रॉस कलेक्शन है तो वहीं दिल्ली में 22.49 लाख का कलेक्शन है। हालांकि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है।

समीर विध्वंस के निर्देशन में बनने वाली तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक अनन्या के अलावा नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, अरुणा ईरानी जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version