Home मनोरंजन Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer: कार्तिक आर्यन और...

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमेस्ट्री देख लोग बोले ‘हम तैयार हैं’, अधूरा इश्क क्या हो पाएगा मुकम्मल

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer: अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी से वापसी होने वाली है लेकिन क्या यह ट्रेलर रिलीज से कमाल दिखा पाई। आइए जानते हैं आखिर इसमें क्या है खास जिसने लोगों की बढ़ा दी है एक्साइटमेंट।

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer
Photo Credit- Instagram Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer: कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्देशक समीर विध्वंस है। ऐसे में इसे ‘किस्से, कहानी, चर्चा दास्तान अधूरे इश्क’ के ही होते हैं कैप्शन के साथ इसे जारी किया गया है। कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे की जोड़ी को देखकर निश्चित तौर पर आप बेहाल हो जाएंगे लेकिन क्या तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ट्रेलर ने उस कदर क्रेज दिखाया है जहां इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सीधे धुरंधर से होने वाली हैं।

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की दिखी प्रेम कहानी

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ट्रेलर में रे और रूमी की प्रेम कहानी की शुरुआत कार्तिक आर्यन के डायलॉग से होती है जहां वह कहते हैं, “कोई कहता है थिंक अबाउट द फ्यूचर, कोई कहता है पास्ट के हिसाब से चलो, मैं मानता हूं बी इन द मोमेंट, यहां इस जगह।” इसके बाद यह दिखाया जाता है कि दो अजनबी एक दूसरे के करीब आते हैं और फिर उनमें प्यार होता है। जिंदगी अलग-अलग मोड़ लेती हैं लेकिन जब एक दिन वे अलग होना चाहते हैं तब भी कई दफा उन्हें सामने आना पड़ता है। ड्रामा फुल सस्पेंस और कॉमेडी के साथ-साथ ट्रेजडी से भरी हुई तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ट्रेलर को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के फैंस हुए तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को लेकर क्रेजी

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ट्रेलर में प्रेम कहानी का अंजाम क्या होगा? क्या दोनों की मुलाकात हो पाएगी? क्या उनका प्यार मुकम्मल हो पाएगा या फिर यह अधूरा इश्क रह जाएगा इसे देखने के लिए आपको 25 दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा। जहां तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज के लिए तैयार है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री ट्रेलर में नजर आई जिसे लेकर फैंस इसे 2025 का बेस्ट पार्ट बता रहे हैं। लोग कह रहे हम तैयार हैं। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दीबाजी है क्योंकि इसकी सीधी टक्कर हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर से होने वाली है।

Exit mobile version