Urfi Javed And Chetan Bhagat: उर्फी पर पलटवार करते हुए चेतन भगत ने दी सफाई, आरोपों को किया खारिज

Urfi Javed And Chetan Bhagat: उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले एक इवेंट में चेतन भगत ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर कमेंट किया था और युवाओं की भविष्य की चिंता की थी। इसके बाद उर्फी भी कहा चुप रहने वाली थी। उन्होंने उनके बयान पर पलटवार करते हुए लड़कियों को मैज भेजने आरोप लगाने के साथ कुछ चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा की थी। अब चेतन ने उर्फी पर पलटवार करते है अपनी बात रखी है। आइये जानते है कि चेतन ने अपनी सफाई में क्या बात रखी है।

उर्फी पर पलटवार करते हुए चेतन ने दी सफाई

बता दें कि चेतन भगत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया और उर्फी के बातों को बकवास बताया है और लिखा है कि, “मैंने कभी किसी से बात बातचीत नहीं की, नही मुलाकात और जान-पहचान नहीं की। जहां यह फैलाया जा रहा है कि मैंने ऐसा किया है। यह नकली है। एक झूठ। एक गैर मुद्दा भी। किसी की आलोचना नहीं की। और मुझे यह भी लगता है कि लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करना बंद करने और फिटनेस और करियर पर ध्यान देने में कुछ भी गलत नहीं है”।

ये भी पढ़ें: Charmsukh Jane Anjane Mein On ULLU: पेचीदा रिश्ते की कहानी सोचने पर कर देगी मजबूर, बोल्डनेस ने पार की सारी मर्यादाएं 

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें चेतन भगत एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर कहा था कि “आज कल का युवा इंस्टाग्राम की रिल्स देख रहा है और बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की तस्वीरों को देखता रहता है। इस तरीके कही न कही युवा भटक रहा है”। वहीं इसके बाद उर्फी ने चेतन पर पलटवार करते हुए वीडियो शेयर किया और कहा कि “चेतन भगत पर मीटू केस में उनके कई लड़कियों ने आरोप लगाया था वो अपने से कम उम्र की लड़कियों को व्हाट्सएप मैसेज करते हैं। मेरे कारण युवा खराब हो रहा है आप तो शादीशुदा हो आप क्या कर रहा थे”।

ये भी पढ़ें: PNB Update: पीएनबी कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 3 दिन बाद इन लोगों के खाते हो जाएंगे बंद 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles