Home मनोरंजन Urfi Javed के लिए फूल लेकर पहुंचे Bigg Boss 18 फेम Digvijay...

Urfi Javed के लिए फूल लेकर पहुंचे Bigg Boss 18 फेम Digvijay Rathee! कभी एक्ट्रेस ने बताया था शो का विनर

Urfi Javed: उर्फी जावेद दिग्विजय राठी की झलक लोगों को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है और खास बात यह है कि बिग बॉस 18 फेम उनके लिए फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे।

0
Photo Credit- Instagram

Urfi Javed: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी का सफर बहुत जल्द खत्म हो गया। वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाले स्प्लिट्सविला X5 फेम की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं इस लिस्ट में एक नाम Urfi Javed का भी है। स्प्लिट्सविला हो या फिर बिग बॉस 18 सपोर्ट करने में कभी पीछे नहीं रही थी। Splitsvilla X5 को लेकर उन्होंने फेवरेट कंटेस्टेंट के तौर पर दिग्विजय का नाम लिया था। वहीं बिग बॉस 18 के विनर के तौर पर भी Digvijay Rathee को ही देखती थी। ऐसे में वह खास झलक लोगों को दिखाती नजर आई।

Urfi Javed ने दिखाई Bigg Boss 18 फेम Digvijay Rathee की झलक

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह इंस्टा स्टोरी पर दिग्विजय राठी की झलक दिखाती नजर आई जो सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान फूलों को दिखाते हुए Urfi Javed ने लिखा, “दिग्विजय राठी लेकर आए हैं।” हालांकि इस दौरान उर्फी जावेद अपनी झलक तो नहीं दिखाती है लेकिन इस तस्वीर से इतना तो साफ है कि Digvijay Rathee उनसे से मिलने के लिए पहुंचे।

Bigg Boss 18 से पहले भी Digvijay Rathee को मिला था Urfi Javed से सपोर्ट

गौरतलब है कि दिग्विजय राठी के सपोर्ट में न सिर्फ बिग बॉस 18 में Urfi Javed आई थी बल्कि इससे पहले स्प्लिट्सविला X5 में भी सपोर्ट करती दिखी थी। उन्होंने बताया था कि उनके लिए Digvijay Rathee विनर हैं हालांकि यह सच है कि दोनों में से किसी भी शो को दिग्विजय नहीं जीत पाए लेकिन फैंस के बीच उनकी एक अपनी पहचान है। लोग उन्हें दिलो जान से प्यार करते हैं। Bigg Boss 18 में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर दिग्विजय को देखा जा रहा था।

दिग्विजय राठी को सपोर्ट करने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। कभी अजीबो गरीब आउटफिट पहनकर तो कभी बेबाकपन से वह लाइमलाइट बटोरने में कभी भी पीछे नहीं रहती है।

Exit mobile version