Home मनोरंजन गजब! ड्रेस में LED स्क्रीन लगाकर निकली Urfi Javed तो लोगों ने...

गजब! ड्रेस में LED स्क्रीन लगाकर निकली Urfi Javed तो लोगों ने पीट लिया माथा, कहा- ‘मैच का चैनल लगाओ…’

Urfi Javed: उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक देखकर झटका लगेगा जिसमें वह LED स्क्रीन को ड्रेस पर लगाकर बाहर निकली है। इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर मजे लेने लगे हैं। आइए देखते हैं एक नजर।

0
Urfi Javed (Credit- Instagram)

Urfi Javed: चाहे कुछ भी हो जाए अतरंगी ड्रेस से बवाल मचाना उर्फी जावेद (Urfi Javed) नहीं छोड़ने वाली है और एक बार फिर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि एक्ट्रेस फैशन फैशन के मामले में काफी अलग सोचती है। वह लोगों को झटका देना खूब जानती है। सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट लुक काफी चर्चा में है। उर्फी जावेद के इस नए अवतार को देखने के बाद आप भी यह सोचेंगे कि क्या उर्फी वाकई जादूगर है। सोशल मीडिया पर फिलहाल उनका लेटेस्ट लुक चर्चा में है जिसे देखने के बाद एक बार फिर लोग चौंक गए हैं।

हटके फैशन से Urfi Javed आई चर्चा में

Viral Bhayani इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो में लुक की बात करें तो उर्फी जावेद ब्लैक कट आउट ड्रेस में नजर आ रही है। इस कॉरसेट ड्रेस को वह खास बना रही है क्योंकि वह एलईडी स्क्रीन को ड्रेस में लगाकर निकली है। खास बात यह है कि इस LED से उर्फी जावेद की तस्वीर दिखाई दे रही है। बन हेयर स्टाइल और न्यूड ग्लोइंग मेकअप से और उसने अपने इस लुक को कंप्लीट कर दिया।वह पैपराजी के सामने इस ड्रेस को फ्लॉन्ट कर रही और उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक है और यह जाहिर तौर पर काफी हटके है।

Urfi Javed की क्रिएटिविटी देख लोग लेने लगे खूब चुटकी

Viral Bhayani ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उर्फी जावेद अपने इनोवेटिव फैशन के साथ वापस आ गई है। उन्होंने अपनी ड्रेस पर एलईडी स्क्रीन लगाई है।” वहीं अपने लिए इस कमेंट को सुनने के बाद उर्फी जावेद भी चुप नहीं रह सकी और उन्होंने लिखा, “ऐसे दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद मैं बहुत आभारी हूं।” वहीं इसे देखने के बाद कुछ लोग इस पर मजे लेने लगे। एक ने लिखा, “मैच का चैनल लगाओ और फिर लोग ज्यादा देखेंगे।” तो एक ने कहा इसे तो पागल घोषित कर दो। एक यूजर ने लिखा क्रिएटिविटी लेवल तो एक ने कहा किसी दिन करंट लगेगा तब सुधरेगी तो एक ने कहा शॉर्ट सर्किट हो जाएगा तो पता चलेगा तो एक ने लिखा, “जल्दी ही इसके कपड़ों पर ही फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च किए जाएंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version