Home मनोरंजन ‘बेस्ट व्यूज…’ बर्फीली वादियों के बीच Urfi Javed के नए अंदाज को...

‘बेस्ट व्यूज…’ बर्फीली वादियों के बीच Urfi Javed के नए अंदाज को देख धुंधला गई लोगों की नजरें, ट्रोलर्स बोले- ‘क्या हो गया’

Urfi Javed: उर्फी जावेद की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है जिसमें वह हिमाचल प्रदेश में बर्फीली वादियों को एंजॉय करती हुई नजर आई। इसके अलावा कैप्शन ने लोगों का दिल जीत लिया।

Urfi Javed
Photo Credit- Google Urfi Javed

Urfi Javed: जब नाम उर्फी जावेद की आती है तो सामने उनके अजीबोगरीब आउटफिट की झलक की लाइन लग जाती है। बर्फीली वादियों में एंजॉय करते हुए देखा गया और सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी झलक दिखाई है। फोटोज के लोकेशन से यह साफ पता चलता है कि Urfi Javed हिमाचल प्रदेश में एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान उनके बदले हुए अंदाज ने लोगों की आंखें धुंधली कर दी है। झलकियों को शेयर कर उन्होंने मजेदार कैप्शन से इस बात को भी बयां कर दिया है कि हिमाचल प्रदेश का खुमार उन पर किस कदर चढ़ा है। इस दौरान वह अपनी कंपनी को एंजॉय कर रही है।

Urfi Javed इस तरह करती दिखी इंजॉय

फोटोज को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा है, “बेस्ट व्यूज। सबसे अच्छी कंपनी कभी-कभी इतने दयालु। इस बार के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया स्टाफ बहुत अच्छा था और गर्मजोशी पहले से ही इसकी याद आ रही है। जल्दी वापस आऊंगी।” जहां तक फोटोज की बात करें तो पहली तस्वीर में वह बर्फ के बीच एंजॉय कर रही है तो एक और तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखी। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वह अपने फैंस से भी मुलाकात कर रही है और उनके साथ तस्वीरें शेयर करती हुई दिखी।

Urfi Javed ने फोटोज से सोशल मीडिया यूजर्स को किया शॉक्ड

उर्फी जावेद फोटोज में यह भी दिखाती है कि वह होटल में उनकी किस कदर मेजबानी की गई और यही वजह है कि इन फोटो को 26000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने लिखा, “क्या हो गया तुमको पूरे कपड़े ना।” एक ने लिखा, “अब उर्फी जी की मम्मी पापा खुश होंगे।” एक ने लिखा बर्फ कैसे पड़ सकता है जब तुम वहां हो। बाकी फैंस उन्हें ब्यूटीफुल तो एक सुपर कहते नजर आए।

इस सबसे हटके उर्फी जावेद फिलहाल जिओ हॉटस्टार के शो ‘इंगेज्ड रोका या धोखा को लेकर भी चर्चा में है।

Exit mobile version