Home मनोरंजन ‘यह कोई गेम है…’ Bianca Censori के वायरल न्यूड लुक पर ये...

‘यह कोई गेम है…’ Bianca Censori के वायरल न्यूड लुक पर ये क्या बोली Urfi Javed, सुनकर लोग लेने लगे चटकारे

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका के ग्रैमी अवॉर्ड्स के नेक्ड लुक को लेकर कुछ ऐसा कह गई जो चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Urfi Javed
Photo Credit- Instagram Grab From Instant Bollywood Urfi Javed

Urfi Javed: बीते दिन ग्रैमी अवॉर्ड्स में बियांका सेंसरी ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। दरअसल वह न्यूड ड्रेस में पहुंची जिसे देखने के बाद लोगों की निगाहें अटक गई। इस ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बातें बताई जाने लगी। इस सब के बीच उर्फी जावेद भी इस मामले में मुखर होती हुई नजर आई है। उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत के दौरान इसे लेकर अपनी राय देती दिखी। वहीं उर्फी के जवाब को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर हेटर्स उन्हें लताड़ लगाने में पीछे नहीं है। आइए जानते हैं क्या कहती देखिए ऊर्फी जावेद जो सुर्खियों में है ।

Urfi Javed ने ली Bianca Censori को लेकर सवाल पर चुटकी

Instant Bollywood की तरफ से उनसे पूछा जाता है कि ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्ये वेस्ट की पत्नी ने। इतना बोलने के बाद ही उर्फी जावेद बोलने लगती है और कहती है कि “वह नंगी चली गई हां अब बोल दो कि उर्फी बन गई वह। इतना तो मैंने भी नहीं किया।” जब उनसे यह पूछा जाता है कि लोगों का कहना है कि क्या इन सब चीजों को नॉर्मल देख रहे हैं। इस पर Urfi Javed ने कहा कि मैं नहीं जानती हूं लेकिन मुझे महसूस होता है कि यह मेरे लिए भी बहुत ज्यादा है।

Bianca Censori को लेकर Urfi Javed का नजरिया

इतना ही नहीं उर्फी जावेद बियांका सेंसरी को लेकर अपनी राय देते हुए कहती है कि “कान्ये वेस्ट को यह पता है कि वह क्या कर रही है। यह पब्लिकली स्टंट है उसको पता है कि उसे लोगों की नजरों की जरूरत है और उसे वह मिल रहा है। अगर यह उसके लिए काम कर रहा है तो क्यों नहीं। अगर वह चाहता है तो उसे मिलता है। उसे पता है कि यह जरूरी है या ऐसा नहीं है कि बियांका को अच्छा लगता है कि वह ऐसे अंग प्रदर्शन करें लेकिन ऐसा करना उनके नेक्स्ट एल्बम या किसी चीज के लिए होगा यह कोई गेम प्लान हो सकता है।”

इस जवाब को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स Urfi Javed को लताड़ लगाने में पीछे नहीं हैं। कुछ का कहना है कि स्टंट करने वाली सफाई देने चली। एक ने कहा ऐसे बोल रही हो जैसे आपने कभी पब्लिकली स्टंट तो किया ही नहीं। बाकी यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version