विज्ञापन
होममनोरंजनक्रिसमस पर सेंटा बनकर बोलीं Urfi Javed- 'मांग लो कोई भी विश',...

क्रिसमस पर सेंटा बनकर बोलीं Urfi Javed- ‘मांग लो कोई भी विश’, यूजर्स ने पेश कर दी चटपटी डिमांड्स की लिस्ट

Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अतरंगी अवतार को लेकर चर्चा में रहती हैं। कोई दिन नहीं होता है जब एक्ट्रेस सुर्ख़ियों में नहीं होती हैं। मौका चाहे कोई भी हो उर्फी फैंस को सरप्राइज देने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। इस बीच क्रिसमस के मौके पर भी एक्ट्रेस फैंस को सरप्राइज देने में पीछे नहीं रही है और वह आ गयी हैं एक और अतरंगी अवतार में। सोशल मीडिया पर उर्फी का यह लुक और वीडियो चर्चा में है। उर्फी का यह रेड क्रिसमस लुक काफी हटके है। आइये देखते हैं क्या है खास इस लुक में।

सेंटा बनकर आई उर्फी

उर्फी ने लेटेस्ट लुक में वीडियो शेयर करते हुए कहा, “आपका सेंटा आ गया। चलिए एक विश मांगिए।” उर्फी के इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस पूरी तरह रेड ड्रेस में है। इस दौरान उन्होंने एक पैर को फुल ड्रेस और एक को शॉर्ट किया है। एक्ट्रेस पीछे से फुल कपड़ों में नजर आ रही हैं वहीं आगे से एक्ट्रेस बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखीं। उर्फी के इस लुक को देखकर फैंस एक बार फिर दीवाने हो गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Photos: व्हाइट ड्रेस में रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा, बोल्ड तस्वीरें रोक देंगी आपके दिल की धड़कनें    

वीडियो को देख यूजर्स कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। एक और यूजर ने कहा, “पीछे डॉगी पड़ गए थे क्या।” एक और यूजर ने कहा, “फुल कपडे क्यों पहनी हुई हो।” एक और यूजर ने कहा, “बस यही बाकी था खूब मन लगाकर खेलों उर्फी गरीबों की बांड एम्बेसडर।” एक और यूजर ने कहा, “एक पैर के लिए कपड़ा कम पड़ गया शायद आगे से थोड़ा ज्यादा कपड़ा मांगना।”

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

अतरंगी अवतार को लेकर चर्चा में रहती हैं उर्फी जावेद

बता दें कि सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी का कोई भी लुक वायरल हो जाता है। एक्ट्रेस अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी हर बार फैंस को चौंकाने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। एक्ट्रेस को अतरंगी लुक के लिए कई बार ट्रोल भी किया जाता है। खैर, इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -