Home मनोरंजन Alice In Borderland को देखने के बाद Urfi Javed हुई क्रेजी, जापानी...

Alice In Borderland को देखने के बाद Urfi Javed हुई क्रेजी, जापानी वेब सीरीज को लेकर कहीं ये बात

Urfi Javed: उर्फी जावेद इस बार अपने फैशन सेंस को लेकर नहीं बल्कि एक जापानी शो को लेकर चर्चा में आ गई है जिसके लिए वह सरेआम अपनी बेताबी जाहिर करती हुई दिखी। आइए देखते हैं क्या कहा उन्होंने।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urfi Javed

Urfi Javed: आउटफिट से एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी जावेद अपने दिल की बात रखने में कभी पीछे नहीं रहती है। ऐसे में वह कोई फिल्म हो या फिर स्टार उन्हें लेकर अपनी दीवानगी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए दिखाती है। ऐसे में Urfi Javed जापानी शो एलिस इन बॉर्डरलैंड को लेकर चर्चा में आ गई जहां वह इस शो की तारीफ में कुछ ऐसा कह गई जो चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने इस शो की तारीफ की है। आइए जानते हैं उर्फी जावेद ने ऐसा क्या कहा जो निश्चित तौर पर नेटफ्लिक्स लवर के लिए स्पेशल है।

Alice In Borderland को लेकर Urfi Javed ने कहीं ये बात

उर्फी जावेद ने Alice In Borderland के एक पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “यह नेटफ्लिक्स पर है और यह क्रेज़ी क्रेज़ी क्रेज़ी है। बहुत अच्छी सीरीज। मुझे यह पसंद आया कि कैरेक्टर्स गहराई तक जा रहे हैं। हर एक कैरेक्टर कहानी को आगे बढ़ाते दिखे हैं। जरूर देखें।” ऐसे में इतना तो तय है कि Urfi Javed एलिस इन बॉर्डरलैंड सीरीज को लेकर काफी क्रेज़ी है और उन्हें यह देखकर खूब मजा आया है।

क्या है Urfi Javed की पसंदीदा सीरीज Alice In Borderland में खास

जहां तक बात करें एलिस इन बॉर्डरलैंड शो की तो यह फेमस जापानी शो की लिस्ट में टॉप पर शुमार है जहां दिखाया जाता है कि एक गेमर अपने दोस्त के साथ एक ऐसी जगह पर फंसा होता है जहां से उसकी जिंदगी में नई कहानी मोड़ लेती है। अब ऐसे में क्या कुछ होने वाला है इस जापानी शो में इसे आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। लेकिन यह सच है कि इसे लेकर उर्फी जावेद काफी क्रेज़ी नजर आ रही है।

जब बात Urfi Javed की आती है तो लोगों के चेहरे के सामने ड्रेस के साथ उनका एक्सपेरिमेंट करना हमेशा चर्चा में होता है। यह सच है कि ट्रोलर्स उनका मजाक उड़ाने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। बावजूद इसके उर्फी जावेद हर बार लाइमलाइट में आ जाती है।

Exit mobile version