Home मनोरंजन लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रही Urfi Javed निकली Munawar Faruqui...

लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रही Urfi Javed निकली Munawar Faruqui की जबरा फैन, जियो हॉटस्टार से करती दिखी खास गुजारिश

Urfi Javed: उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो जहां उन्हें ट्रोल कर रहा है तो इस सबके बीच वह मुनव्वर फारूकी के शो द सोसाइटी की तारीफ करती हुई दिखी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urfi Javed

Urfi Javed: उर्फी जावेद अपने लिप फिलर्स को लेकर काफी चर्चा में है और फैंस उनके इस हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं लेकिन स्पोजे हुए चेहरे के साथ वीडियो पोस्ट करने की वजह से कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच मुनव्वर फारुकी को लेकर अपने प्यार का इजहार करने में Urfi Javed पीछे नहीं रही। दरअसल Munawar Faruqui के शो The Society को लेकर वह कुछ ऐसा कहती हुई नजर आई जो चर्चा में है। इस दौरान वह उनकी तारीफ करती नजर आई। आइए जानते हैं क्यों चर्चा में आई लिप फिलर्स को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद।

मुनव्वर फारुकी के शो को लेकर Urfi Javed ने जाहिर की बेताबी

इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी जावेद ने द सोसाइटी के एक क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बाकी एपिसोड जल्दी-जल्दी डाल दो जिओ हॉटस्टार।” इसके अलावा उन्होंने Munawar Faruqui को क्रेजी कहा और श्रिया कालरा के साथ-साथ सिद्धार्थ बिजपुरिया की भी तारीफ की है जो कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रहे हैं थे। द सोसायटी लॉन्च के बाद लोगों के बीच इसे लेकर अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है और अब Urfi Javed ने भी इसकी तारीफ की। यह पोस्ट इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि वह इसके लिए किस कदर इंतजार कर रही है।

फूले हुए चेहरे के साथ अपनी ही बेइज्जती करती दिखी उर्फी जावेद

Urfi Javed ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लिप फिलर्स के बाद नजर आ रही थी। इस दौरान उनका चेहरा काफी सूजा हुआ दिखाई दे रहा था। वह पहचान में नहीं आ रही थी। फिलर्स हटवाने के वीडियो को भी उन्होंने शेयर किया था जो काफी दर्दनाक था। ऐसे में वह कराह रही हैं। बीते दिन उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कहा मेरा बॉयफ्रेंड मुझसे कहा कि मैं बात बात पर मुंह फूला लेती हूं यह तो सही है। उर्फी जावेद अपने सूजे हुए चेहरे और अजीबो गरीब हरकत की वजह से फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है।

Exit mobile version