Home मनोरंजन ‘आग भी शरमा जाए…’ Cannes 2025 में ब्लैक ड्रेस से फायर लगाकर...

‘आग भी शरमा जाए…’ Cannes 2025 में ब्लैक ड्रेस से फायर लगाकर Urvashi Rautela ने फैंस का किया बुरा हाल, देखें आउटफिट की खासियत

Urvashi Rautela: ब्लैक ड्रेस में उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में चलाया जादू, सोशल मीडिया पर उनके लुक की लोग कर रहे हैं तारीफ, आइए देखते हैं क्या है इसमें खास जो फिलहाल है चर्चा में।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urvashi Rautela

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला अपने फैशन चॉइस को लेकर अक्सर चर्चा में होती हैं। इस सबके बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी वह एक बार धमाका कर रही है और लोगों के बीच वह अपने यूनिक फैशन चॉइस को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। Cannes 2025 से उनका ब्लैक गाउन लुक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसे देखने के बाद फैंस दीवानगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तक कि एक यूजर ने कहा कि आग भी शरमा जाए और कहने में कोई शक नहीं है कि Urvashi Rautela का यह फायर लुक निश्चित तौर पर फैंस के लिए सरप्राइज से कम नहीं है।

उर्वशी रौतेला के फैशन का नहीं है जवाब

Urvashi Rautela के इस Cannes 2025 ब्लैक लुक की बात करें स्वीटहार्ट नेकलाइन को नेट स्लीव और ड्रैपड से इस ड्रेस की खूबसूरती बढ़ा रही है। उर्वशी रौतेला ने हमेशा की तरह ग्लोइंग मेकअप के साथ स्मोकी आइज, स्टाइलिश हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी। ब्लैक ड्रेस के साथ उर्वशी ने पिंक और पिंक इयररिंग्स स्टाइल करती नजर आई जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इसके साथ ही उर्वशी अपने स्टाइल से पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली और लोग इसे 10 बेस्ट बता रहे हैं।

चमकदार ब्लैक ड्रेस की खासियत का Urvashi Rautela ने किया खुलासा

एक यूजर ने उर्वशी रौतेला को कान्स क्वीन बताया तो दूसरे ने इस लुक को सबसे बेस्ट बताया। एक यूजर ने कहा नजर ना लग जाए तो एक ने कहा आप ड्रीम गर्ल हैं। एक यूजर ने कहा उर्वशी ब्लैक में यह कोई फैशन नहीं यह या आकर्षण है आग भी शरमा जाए। वहीं Urvashi Rautela ने लिखा, “78 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल ओ एजेन्टे सेक्रेट्रो रेड कार्पेट। कस्टम ब्लैक Taffeta काउचर ड्रेस में जबरदस्त घेरा और जादुई सिल्हूट इसे भव्य बना रही है। इसके साथ ही एक खूबसूरत चोली और ओवरलैपिंग ड्रेप्ड इसकी खासियत है। Taffeta फेब्रिक इस ड्रेस की खासियत है जो इसे चमकदार बना रही है।

क्या ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई बेचारी उर्वशी रौतेला

वहीं Urvashi Rautela के कई क्लिप भी वायरल हो रहे हैं जहां हेटर्स कथित तौर पर यह दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस की ड्रेस में छेद है और वह सरेआम ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई हैं। इस वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं है। फिल्हाल इस पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version