Home मनोरंजन ‘केक प्राइस क्या होगा…’ Urvashi Rautela डायमंड ड्रेस में बर्थडे पर देती...

‘केक प्राइस क्या होगा…’ Urvashi Rautela डायमंड ड्रेस में बर्थडे पर देती दिखीं रानी वाइब्स, यूजर्स ने लिए खूब चटकारे

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला के बर्थडे का जश्न सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा में है जिसमें वह धमाका करती हुई नजर आ रही है। उनकी ड्रेस के साथ-साथ केक पर भी लोगों की नजरें अटक गई है और लोग मजे लेने में पीछे नहीं हैं।

Urvashi Rautela
Photo Credit- Screen Grab from Instagram Urvashi Rautela

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला 25 फरवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर जश्न मनाती नजर आई और सोशल मीडिया पर तमाम झलक फिलहाल चर्चा में है। वहीं इस सब के बीच उनका केक कटिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि रानी वाइब्स देना Urvashi Rautela को भारी पड़ा और इस केक को लेकर यूजर्स मजे लेने में पीछे नहीं हैं। जहां किसी की नजरें केक के प्राइस पर अटक गई तो कुछ लोग Daaku Maharaaj को लेकर ट्रोल करने लगे।

उर्वशी रौतेला ने बर्थडे सेलिब्रेशन में इस तरह जमाया रंग

इस बर्थडे केक की बात करें तो Urvashi Rautela रानी वाइब्स देती हुई नजर आई क्योंकि वह डायमंड ड्रेस में ग्लैमरस नजर आई। खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी बर्थडे ड्रेस प्योर डायमंड की बनी हुई है। ऑफ सोल्डर ड्रेस को उर्वशी मैचिंग डायमंड इयररिंग से कंप्लीट कर रही है। ग्लॉसी मेकअप और रेड लिपस्टिक में उर्वशी रौतेला की खूबसूरती देखने लायक है। हालांकि इस दौरान लोगों की निगाहें बर्थडे केक और चाकू पर अटक गई है।

Urvashi Rautela को लेकर लोग लेने लगे चुटकी

डाकू महाराज रिलीज के बाद उर्वशी रौतेला का यह केक का स्टाइल भी काफी अलग है और इसे वह एक बड़े चाकू से काटती हुई दिखी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए instantbollywood इंस्टाग्राम चैनल से लिखा गया, “केक प्राइस क्या होगा।” लोग भी चटकारे लेने लगे। एक यूजर ने लिखा प्राइस से क्या ही लेना देना है यार। एक यूजर ने कहा, “2 करोड़ का केक होगा मम्मी ने गिफ्ट में दिया होगा।” एक यूजर ने लिखा Daaku Maharaaj 105 करोड़ तो एक यूजर ने कहा, “पंत भाई ने गिफ्ट किया होगा।”

Urvashi Rautela अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं और लोगों के बीच चर्चा में होती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें डाकू महाराज में देखा गया था।

Exit mobile version