Home मनोरंजन ‘आपकी बराबरी कोई…’ Urvashi Rautela करने चली Kareena Kapoor की नकल तो...

‘आपकी बराबरी कोई…’ Urvashi Rautela करने चली Kareena Kapoor की नकल तो Rakhi Sawant ने किया सरेआम जलील! ओरी संग वीडियो देख यूजर्स ने भी उड़ाई खिल्ली

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने ओरी के साथ एक वीडियो शेयर कर करीना कपूर को कॉपी करने की कोशिश की लेकिन राखी सावंत ने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर लोग लेने लगे मजे। देखें डिटेल्स।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urvashi Rautela

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला और ओरी साथ में कई दफा कोलैब कर चुकी हैं। दोनों को एक साथ देख लोगों को काफी मजा भी आता है। वहीं इस सबके बीच शाहरुख खान और करीना कपूर की कॉपी करते हुए दोनों दिखे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग देखने के बाद जमकर चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं लेकिन यह सच है कि दोनों ही इंटरनेट पर टॉक ऑफ़ द टाउन बनना जानते हैं। ऐसा करने में हर बार वह सफल भी होती हैं। अब दोनों का एक वीडियो चर्चा में है जिसे देख राखी सावंत सरेआम फजीहत करती हुई दिखी है।

Urvashi Rautela के वीडियो को लेकर Orry ने क्या कहा

ओरी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्वशी रौतेला के साथ वह शाहरुख खान और करीना कपूर की कभी खुशी कभी गम मोमेंट को री क्रिएट करती हुई दिखी। इस दौरान शाहरुख खान Orry बने हुए हैं तो बेबो के किरदार में Urvashi Rautela नजर आ रही है। ओरी ने इसे शेयर कर कहा, “मैं अपने बच्चों को बताऊंगा कि यह शाहरुख खान और वह बेबो।” एक्ट्रेस सिल्वर ट्रांसपेरेंट बैकलेस ड्रेस में दिखाई दे रही है।

उर्वशी रौतेला की Rakhi Sawant ने कर दी फजीहत

वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं जहां लोग इसे कपल गोल्स और कॉमेडी कपल कहते नजर आ रहे है। Rakhi Sawant ने लोगों का ध्यान खींचा क्योंकि उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट में कहा, “वह मेरी नकल क्यों कर रही है।” वही राखी सावंत के इस रिएक्शन को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने कहा भेड़ कितनी भी कोशिश कर ले गोट नहीं बनेगा तो एक यूजर ने कहा आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। वह बहुत बुरी एक्टिंग कर रही है तो एक यूजर ने कहा उर्वशी रौतेला हमेशा ही गड़बड़ करती है।

Rakhi Sawant के इस कमेंट को देखने के बाद उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर लोग मजे लेने में पीछे नहीं हैं। एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है।

Exit mobile version