Varinder Singh Ghuman: पंजाब के गुरदासपुर में जन्म लेने वाले पंजाबी अभिनेता और बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को उनकी मौत बताई जा रही है। इस सबके बीच टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आने वाले इस एक्टर ने अपने जीवन में कई रिकॉर्ड्स को बनाने के साथ दुनिया के पहले वेजीटेरियन बॉडीबिल्डर थे जिनका वजन 130 किलोग्राम बताया जा रहा है। वहीं पर्सनल जिंदगी की बात करें तो वह काफी प्राइवेट रहते थे। ऐसे में लोग क्या जानना चाहते हैं कि अपने पीछे क्या वह अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़ गए हैं। क्या वह शादीशुदा थे।
क्या अपने पीछे पत्नी और बच्चे को छोड़ गए हैं वरिंदर सिंह घुमन
वरिंदर सिंह घुमन के पर्सनल जिंदगी की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक वह शादीशुदा थे हालांकि उन्होंने आज तक अपनी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाई है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि वह अपने पीछे 4 बच्चे को छोड़ गए हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं जिसे लेकर कई दफा वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। हालांकि यह सब सोशल मीडिया पर उड़ी खबरों पर आधारित है। निश्चित तौर पर उनके जाने के बाद परिवार के लिए काफी मुश्किल समय है।
कभी बने थे मिस्टर इंडिया तो एक्टिंग से मिली एक और पहचान
53 वर्षीय वरिंदर सिंह घुमन की बात करें तो वह न सिर्फ बॉडीबिल्डर थे बल्कि मिस्टर इंडिया और न जाने कितने अवार्ड को जीत चुके हैं। इसके साथ ही अपनी एक्टिंग से भी जबरदस्त पहचान बना चुके थे। इस दुनिया को आज छोड़कर चले गए हैं लेकिन उनकी एक्टिंग हमेशा लोगों को याद रहेगी और वह इन फिल्मों से अमर रहेंगे।
आखिर किन फिल्मों में दिखे थे वरिंदर सिंह घुमन
कबड्डी वंस अगेन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं जो 2012 में रिलीज हुई थी। सुखमिंदर धंजल द्वारा निर्देशित भारत ड्रामा में वरिंदर सिंह घुमन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। 2 साल के बाद उनकी फिल्म रोर टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स में भी नजर आए थे। इसके डायरेक्टर कमल सदानह हैं। हालांकि इस सबके बीच में खास पहचान टाइगर 3 से मिली जिसमें सलमान खान उनके अपोजिट नजर आए थे। 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर वह काफी एक्साइटेड दिखे थे। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मरजावा में भी नजर आए थे।
अपने आप में रिकॉर्ड सेट कर चुके वरिंदर सिंह घुमन ना सिर्फ बॉडीबिल्डिंग बल्कि उनकी एक्टिंग को लेकर भी हमेशा याद किए जाएंगे।