Home मनोरंजन Baby John की सफलता के लिए महाकाल के चरणों में पहुंचे Varun...

Baby John की सफलता के लिए महाकाल के चरणों में पहुंचे Varun Dhawan और Keerthy Suresh, क्या Pushpa 2 की बादशाहत कर पाएंगे खत्म?

Baby John फिल्म की रिलीज से पहले महाकाल के दरबार में निर्माता से लेकर एक्टर और एक्ट्रेस आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान वरुण धवन और कीर्ती सुरेश भगवान भोले की भक्ति में लीन दिखे।

0
Baby John
Baby John

Baby John: ये क्रिस्मस (Christmas) बेहद खास रहने वाला है क्योंकि, इस त्योहार पर बॉलीवुड की एक बेहद खास फिल्म रिलीज होने जा रही है। बेबी जॉन (Baby John) फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। इसी कड़ी में ‘बेबी जॉन’ के स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सुरेश (Keerthy Suresh) रिलीज से पहले पूरी फिल्म की कास्ट के साथ महाकाल के दरबार उज्जैन में आशीर्वाद लेने पहुंची। भक्ति में लीन फिल्म के स्टार के फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं। वरुण धवन की इस फिल्म का मुकाबला अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से है।

Baby John की सफलता के लिए महाकाल के दरबार में पहुंचे Varun Dhawan और Keerthy Suresh

महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती का हिस्सा बने वरुण धवन और कीर्ती सुरेश ने फिल्म की सफलता के लिए भगवान भोले से प्रार्थना की।

बेबी जॉन एक एक्शन से भरी हुई फिल्म है। जिसमें विलेन का रोल जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) निभा रहे हैं। इसके साथ ही वरुण धवन एक पुलिस के किरदार में हैं। लेकिन ट्रेलर में एक्टर का एक अलग ही खूंखार रुप भी देखने को मिला है। वैसे तो ये फिल्म पिता और बेटी के ईर्द-गिर्द घूमती हुई फिल्म है। लेकिन इसमें ऐसे कई ट्विस्ट हैं जो कि, ट्रेलर को खास बनाते हैं। फिल्म की पूरी कहानी 25 दिसंबर को पता चलेगी। बेबी जॉन फिल्म के निर्माता एटली हैं। वह भी महाकाल के दरबार में दिखे हैं। इस दौरान अन्य कलाकारों ने कुर्ता पायजमा पहना हुआ तो वहीं, कीर्ती सुरेश ने साड़ी पहनी हुई थी। फिल्म से जुड़े सभी सितारे भक्ति में लीन दिखे। स्टार कास्ट का अब यही वीडियो वायरल हो रहा है।

‘बेबी जॉन’ का मुकाबाल Pushpa 2 The Rule से होगा

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का मुकाबला सीधे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 The Rule) से होगा। फिल्म का ये तीसरा हफ्ता चल रहा है लेकिन अभी भी देश और दुनिया में भौकाल मचाए हुए हैं। साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का डंका बजा चुकी कीर्ती सुरेश अब बॉलीवुड में तहलका मचाने को पूरी तरह से तैयार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version