Home मनोरंजन AP Dhillon की बाहों में गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया को देख जल उठे...

AP Dhillon की बाहों में गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया को देख जल उठे वीर पहाड़िया! एक्सप्रेशन देख मजे ले रहे लोग

AP Dhillon: सोशल मीडिया पर वीर पहाड़िया और उनकी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड को देख गुस्से में लाल दिख रहे हैं.

AP Dhillon
AP Dhillon: Picture Credit: Google

AP Dhillon: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो और बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों बेहद करीब हैं. वहीं, दूसरी तरफ तारा के ब्यॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के एक्सप्रेशन वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स वीर पहाड़िया के मजे ले रहे हैं. दरअसल, वीर पहाड़िया और उनकी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में गए थे. जहां पर सिंगर ने स्टेज पर ही तारा को किस किया और बाहों में लपेटा. जिसे देख वीर पहाड़िया दंग रह गए.

AP Dhillon की बाहों में तारा सुतारिया को देख ब्यॉयफ्रेंड वीर पहाड़ियों को आया गुस्सा!

इस वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, तारा ने सुतारिया ने ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है. स्टेज पर वो एपी ढिल्लों के साथ झूम रही हैं.

देखें वीडियो

इस दौरान दोनों काफी करीब है. सिंगर ने जैसे ही एक्ट्रेस को बाहों में भरकर उन्हें किस किया वैसे ही कैमरों का जूम वीर पहाड़िया की तरफ हुआ. इस दौरान वीर के चेहर पर गुस्सा और इनसिक्योरिटी साफ देखी जा सकती है. वीर पहाड़िया के ये एक्सप्रेशन साफ देखे जा सकते हैं. इसी को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं.

तारा सुतारिया पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों की वीडियो देख यूजर्स ले रहे मजे

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को वीर पहाड़िया की बेबसी पर तरस आ रहा है तो कुछ लोग मजाक उड़ा रहे है. एक यूजर लिखता है, ‘ये बेचारा टेंशन में आ गया है.’ दूसरा लिखता है ‘अब तू ये सिर्फ देखता रह बस’ . तीसरा लिखता है, ‘इसके चेहरे पर खुशी नहीं टेंशन दिख रही है.’ इस वीडियो में तारा सुतारिया और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों की नजदीकियों पर फोकस किया जा रहा है. वहीं, नीचे खड़े वीर पहाड़िया बेचैनी से देख रहे हैं. आपको बता दें, ये वीडियो 26 दिसंबर की रात मुम्बई के इवेंट का है.

Exit mobile version