Home मनोरंजन Veera Dheera Sooran: फैन हुआ घायल और रिलीज टलने के साथ करोड़ों...

Veera Dheera Sooran: फैन हुआ घायल और रिलीज टलने के साथ करोड़ों का देना पड़ेगा जुर्माना! जाने Vikram की फिल्म को लेकर चौतरफा बवाल क्यों

Veera Dheera Sooran: विक्रम की वीरा धीरा सूरन को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। जहां एक तरफ इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ मुआवजे देने की बात भी कही गई है जिसके साथ ही एक फैन के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।

Veera Dheera Sooran
Photo Credit- Google Veera Dheera Sooran

Veera Dheera Sooran: कुछ फिल्में रिलीज से पहले बवाल का सामना करती है और ऐसे में विक्रम की वीरा धीरा सूरन फिल्हाल चर्चा में है। कानूनी पचड़े में फंसे Vikram की फिल्म की मुश्किलें एक काम नहीं हो रही है। जहां एक तरफ फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी गई है तो दूसरी तरफ करोड़ों में मुआवजे की भी मांगी गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई और निर्माता से 48 घंटे के भीतर 7 करोड़ रुपए का जुर्माना भी मेकर्स को देने की बात की गई। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्यों हो रहा बवाल।

Veera Dheera Sooran रिलीज नहीं हुई लेकिन विक्रम फैंस के बीच झड़प

बता दे कि वीरा धीरा सूरन फिल्म का आज प्रीमियर शो रखा गया था और 10 बजे फिल्म सिनेपोलिस पीवीआर जैसे कई मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाने वाली थी लेकिन इस बवाल के बाद फिल्म रिलीज पर फिलहाल के लिए अंतरिम रोक लगा दी गई है। वहीं दूसरी तरफ टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि सिनेमघर के बाहर Vikram के दो फैन के गुट के बीच बवाल देखा गया जिसके बाद एक फैन घायल हो गया है। अब यह देखना दिलचस्प की Veera Dheera Sooran को लेकर कंट्रोवर्सी कब कम होती है।

क्या है वीरा धीरा सूरन को लेकर कंट्रोवर्सी

दरअसल Veera Dheera Sooran फिल्म को लेकर झड़प मेकर्स और टेलीविजन नेटवर्क B4U के बीच हुई है जिसकी वजह से इस पर अंतरिम रोक लगाई गई है। विक्रम की फिल्म को लेकर B4U थियेटर रिलीज के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई और आरोप लगाया कि वीरा धीरा सूरन के निर्माता को थियेटर रिलीज से पहले ओटीजी राइट्स देने थे लेकिन कॉन्ट्रैक्ट में फेरबदल की वजह से निर्माता से मुआवजे की मांग की गई। ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने 48 घंटे के भीतर 7 करोड रुपए देने की बात कही है और इसके साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स भी मांगे।

Exit mobile version